मेडिकल यूनियन मंत्री के पुत्र की सर कटी लाश रेलवे ट्रेक पर मिली

Uncategorized

mauutफर्रुखाबाद: मंगलवार को सुबह रेलवे ट्रेक के पास मेडिकल यूनियन के मंत्री के पुत्र की लाश बरामद हुई| परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है| पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास निवासी दिनेश श्रीवास्तव के 15 वर्षीय पुत्र निखिल श्रीवास्तव का शव बढ़पुर के विजय नगर मोहल्ले के पीछे रेलवे ट्रेक पर बरामद हुआ| निखिल बीते दिन से गायव था| परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की तहरीर कोतवाली में दी थी| मृतक के पिता दिनेश श्रीवास्तव ने बताया की उनका एक मकान कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मनिहारी में भी है| वही वह अपना मेडिकल स्टोर चलाते है| NIKHIL 2बीते सोमवार की शाम दिनेश ने निखिल को आवास विकास से मनिहारी मेडिकल पर आने के लिए फोन किया| वह अपने घर से अपना टेबलेट लेकर निकला और काफी समय तक मेडिकल पर नही पंहुचा तो उसके पिता दिनेश ने घर पर सम्पर्क किया तो पता चला की निखिल बहुत देर पहले घर से निकल गया है| जिस पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु कर दी| लेकिन यसका कही भी पता नही चला तो परिजनों ने कोतवाली में पुत्र के गायव होने की सूचना दी|
सुबह दिनेश श्रीवास्तव के एक परिचित ने बताया की एक युवक की लाश रेलवे ट्रेक पर पड़ी है| जिस पर दिनेश श्रीवास्तव अपने परिजनों के साथ घटना स्थल पर पंहुचे और लाश की पहचान अपने पुत्र निखिल के रूप में की| परिजनों ने उसकी हत्या किये जाने का आरोप लगाया है|
मृतक के पिता दिनेश के अनुसार शाम तकरीवन सात बजकर 30 मिनट पर घर के बाहर काली पल्सर पर सबार होकर तीन युवक आये और निखिल को अपने साथ ले गये| वही बाइक सबार युवक रात तकरीवन 12 बजकर 30 मिनट पर भी आये थे| और घूम कर चले गये| मृतक के परिवार में उसकी दो बड़ी बहने है| निखिल अपने परिवार में अकेला ही उतराधिकारी था| वह पढाई में भी तेज था| निखिल इस वर्ष कहा 11 में गया था| सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह, कोतवाल सुनील कुमार आदि मौके पर पहुचे और शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया|