प्रधानमंत्री कार्यालय की तर्ज पर चल रहा जिलाधिकारी कार्यालय

Uncategorized

dm nks chauhaanफर्रुखाबाद: अधीनस्थों पर विश्वास न करके जिलाधिकारी को मजबूरन हर विभाग के कामो में सीधी दखल देनी पद रही है| अपने अपने विभागों के दायित्वों को निभाने में नाकाम होने से सरकार की खराब हो रही छवि को सुधरने की जिम्मेदारी अब मुख्यमंत्री से सीधे सीधे जिलाधिकारियो को दी है| इसमें राजनैतिक हस्तक्षेप को रोकने का भी प्रयास किया गया है| किसी के विरुद्ध कार्यवाही करने में पैरवी करने वाले नेताओ के बारे में सीधे सीधे प्रमुख सचिव को बताने का निर्देश भी मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया है| इसी के बाद जिलाधिकारी फ़ार्म में आ गए है| स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास के कामो में खुद सीधे सीधे जनता से जुड़ कर सुधारने का प्रयास किया जा रहा है| हालाँकि ये काम विभागों के अध्यक्षों का है मगर अफसरों की नाकामी को देखते हुए अब ज्यादातर निर्देश जिलाधिकारी कार्यालय से सीधे जारी हो रहे है| इसमें पुलिस विभाग भी शामिल है| मोदी की तर्ज पर ही डीएम को हर विभाग को सुधारने का काम सीधे करना पड़ रहा है|

अतिक्रमण हटाने के मामले भी जिलाधिकारी सीधे थानो को फ़ोन कर तुरंत पुलिस बल मुहैया कराने का आदेश फोन पर कर रहे है| बेसिक शिक्षा के फैली गंदगी को दूर करना आसान नहीं है फिर भी उन्होंने प्रयास किया है| बेसिक शिक्षा में मॉनिटरिंग करने वाले घूसखोर हो चुके सिस्टम को किनारे लगा डीएम ने दूसरे विभागों के अफसरों और कर्मचारियों से रिपोर्ट लेना शुरू कर दिया है| इतना करने के बाबजूद निचले दर्जे के अफसर उन्हें फेल करने में लगे हुए है|

शिक्षक नेता ने डीएम के आदेश को किया चैलेन्ज-
बेसिक शिक्षा में स्कूल डीएम के आदेश के बाबजूद 12 बजे बंद हो रहे है| इतना ही नहीं एक पुराने नेता प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विजय बहादुर यादव ने तो सीधा सीधा जिलाधिकारी के आदेशो को चैलेन्ज कर दिया है| उन्होेने अपने कुछ साथियो के साथ सोमवार को ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी कर ज्ञापन दे दिया कि शिक्षक बंधुआ मजदूर नहीं है शिक्षण कार्य के बाद वे स्कूल में नहीं रहेंगे| विजय बहादुर का कहना है कि हालाँकि उनके खिलाफ शिकायतों की फ़ाइल बहुत मोटी हो चुकी है मगर वे डरने वाले नहीं है और शिक्षको के लिए लड़ाई लड़ेंगे|

मिड डे मील न बनाने पर होगी ऍफ़ आई आर-
जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक सभी स्कूल में मीनू के अनुसार मिड डे मील बनाना आवश्यक है| इसमें चूक पाये जाने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के अतिरिक्त गंभीर परिस्थियों में शासकीय योजना में व्यवधान पैदा किये जाने संबंधी प्राथमिकी भी दर्ज किये जाने के आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए है| इस मामले में मिड डे मील पर छापामारी और रिपोर्टिंग भी अन्य विभागों द्वारा की जाएगी|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]