विशेष- जिलाधिकारी एनकेएस राठौर का जुलाई माह में भ्रमण कार्यक्रम

Uncategorized

dm 2फर्रुखाबाद: वैसे तो जिलाधिकारी एनकेएस राठौर के जिले में होने का एहसास जनता को होने लगा है| बाजार समय से बंद होना और बंदी वाले दिन न खुलना जैसे कुछ नए काम बहुत सालो बाद दिखाई पड़ रहे है| हर दफ्तर और सरकारी अमले पर क्रॉस चेकिंग का फंडा भी कामयाब दिख रहा है| जरुरत गलती पकडे जाने के बाद उसे सजा के तौर पर तब्दील करने भर की रह गयी है, इकबाल कायम होने में बस यही कमी रह गयी है| गायब शिक्षक एक एक दिन का वेतन काटना और उसे सर्विस बुक पर चड़ा देना अभी दूर की कौड़ी लग रही है| वैसे डीएम साहब की निगाहे अधीनस्थ अधिकारियो पर भी लगी है मगर दागी बर्खास्त लेखपाल को बहाली जैसे कुछ काम ऐसे हो गए जिससे गुड गवर्नेंस की छाप ईमानदारी से नहीं दिखाई पड़ती| फिर भी अवलोकन करना जनता का काम और अधिकार है|

फिलहाल पहली बार हो रहा है कि किसी जिलाधिकारी ने फर्रुखाबाद में अपना एक महीने का भ्रमण कार्यक्रम जारी किया है| ये कार्यक्रम लोहिया ग्राम का है बाकी के दौरे डीएम साहब ज्यादातर औचक करते है जिन्हें पहले से जानना आसान नहीं है| जुलाई माह में जिन ग्रामो का दौरा होगा उनकी सूची इस प्रकार है- इन गावो के दौरे डीएम दोपहर 3 बजे के बाद करेंगे|
02 जुलाई- बराकेशव मोहम्दाबाद, सिकंदरपुर नगला विनायक और सितवनपुर पिसु
8 जुलाई- सिया राजेपुर, सवासी हुसैनपुर राजेपुर और भवन राजेपुर
9 जुलाई- कमालगंज के सिधौली और जरारी
14 जुलाई- कायमगंज के शाहपुर गंगपुर, और भगीपुर उमराह
15 जुलाई- नवाबगंज के कोकापुर और पिलखना
16 जुलाई- मोहम्दाबाद के नगला नारायण
17 जुलाई- नवाबगंज के बसईखेड़ा
18 जुलाई- कायमगंज के पथरामई
19 जुलाई- राजेपुर के किराचन
21 जुलाई- शमसाबाद के मिल्क सुल्तान मौजा
22 जुलाई- कमालगंज के शेरपुर सराय
23 जुलाई- कमालगंज के गंगाईच
24 जुलाई- बढ़पुर के महमदपुर करसान
25 जुलाई- कायमगंज के लुधईया
26 जुलाई- शमसाबाद के खगऊ
28 जुलाई- शमसाबाद के बक्सुरी ग्राम सभा में

जिलाधिकारी कार्यालय से जारी उपरोक्त कार्यक्रम प्रस्तावित है, किसी विशेष परिस्थिति में कार्यक्रम बदला भी जा सकता है|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]