बिजली चोरो को जिलाधिकारी ने दिया तीन दिन का समय

Uncategorized

dm nrendar kumarफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने जनपद में विभिन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिया| जिसमे सेवानिवृत शिक्षको को सम्मानित भी किया और अन्य कार्यक्रम में वन महोत्सव में पौधारोपण भी किया| उन्होंने कहा है की जनपद में बिजली चोरी करने वाले लोगो को तीन दिन का समय दिया गया है वह अपने कनेक्शन करा ले नही तो उन्हें जेल का रास्ता दिखाया जायेगा|
फतेहगढ़ राजकीय इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में पंहुचे जिलाधिकारी ने 65 साल से की उम्र पूर्ण कर चुके अध्यापको को रिटायर्ड होने के दौरान सम्मानित किया और पेंशन आधी से सम्बन्धित चेक आदि भी वितरित की| श्री सिंह ने कहा की शिक्षा अमूल्य है इसका कोई मूल्य नही हमे इसकी अहमियत को समझना चाहिए|
इसके बाद जिलाधिकारी ने रमन्नागुलजार बाग चिलसरा रोड पर पंहुच कर पौधारोपण भी किया| जिलाधिकारी ने कहा है की जनपद में हो रही बिजली चोरी को रोकने के प्रयास किये जा रहे है| जो लोग बिजली को चोरी से जला रहे है वह अपने बिधुत कनेक्शन तुरंत करा ले| चेकिंग के दौरान यदि बिधुत चोरी पायी गयी तो मुकदमा लिख कर सीधा जेल भेजा जायेगा| फ़िलहाल चोरी करने बालो को कनेक्शन के लिए तीन दिन का समय दिया गया है| जिलाधिकारी के आदेश पर बिजली विभाग के अधिकरियो ने चेकिंग अभियान भी चलाया|