फर्रुखाबाद: बीते कई दिनों से शहर के साहबगंज से घूमना मार्ग पर सड़क व नाला निर्माण का कार्य चल रहा है| लेकिन प्रगति बहुत ही धीमी चल रही है| जिस पर विकास मंच ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा है और सड़क व नाला निर्माण के कार्य में तेजी लाने की मांग की है|
शहर क्षेत्र के सुतहट्टी रोड का निर्माण कार्य लगभग1 माह से चल रहा है यह सड़क साहबगंज चौराहा से घूमना कोतवाली बाजार तक जाने का मुख्य मार्ग है| सड़क का निर्माण कार्य पिछले 5 दिनों से बंद पड़ा है मंच का आरोप है की नाला निर्माण कार्य करने के लिए ठेकेदार ने केवल 1 राज मिस्त्री 2 मजदूर लगा रखे है इतनी धीमी गति को देखते हुए नाला निर्माण 3 महीनों में भी पूरा नहीं हो पायेगा| फर्रुखाबाद विकास मंच ने कहा है की सुतहट्टी रोड न बनने के कारण रोजेदारों को भी काफी मुसीबत का सामना करना होगा|
इस दौरान जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट श्रीनिवास तिवारी को सौपा गया| नगर मजिस्ट्रेट ने नगरपालिका से बात कर समस्या के निस्तारण की बात कही है|
इस दौरान राहुल जैन, अम्बर खान, बासु सक्सेना, शुभम दीक्षित, अमन जैन, सौरभ चौरसिया, रवि श्रीवास्तव