प्रेमी युगल का शरणदाता पुलिस के शिकंजे में

Uncategorized

4april-2010-hawalatफर्रूखाबाद: नगर थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला अस्तबल तराई निवासी लियाकत के युवा पुत्र अरमान को पुलिस ने नोएड़ा से दबोच लिया है| हैवतपुर गढ़िया से भागे प्रेमी युगल ने नॉएडा में अरमान के घर में शरण ली थी|

सिलाई करने बाले अरमान ने बताया कि मेरा कसूर सिर्फ इतना है कि मैने अपने दोस्त आसिफ व उसकी नबेली पत्नी शबाना को एक रात घर में पनाह दी। इसी बात की जानकारी मिलने पर पुलिस मेरे पिता व लड़की के पिता पुलिस के साथ नोएड़ा बुद्ध नगर स्थित मेरे कमरे पर गये। और मुझे पकड़ लाये। पुलिस के पहुंचने पर आसिफ का भाई कासिम व उसके साथी भाग गये। हैवतपुर गडिया काशीराम कालोनी निवासी आसिफ कालोनी के ही दुवे परिवार की लड़की को बीते दिनो बहला फुसला कर भगा ले गया था। अरमान ने बताया कि आसिफ जरदोजी का कार्य करता है। वह नबेली पत्नी शबाना को सलवार कुर्ते में मेरे घर लाया था। मकान मालिक के विरोध करने पर मैने उससे घर से चले जाने को कह दिया था।[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]