सट्टे का तिलस्म- पत्रकार के घर से दबोचा गया सटोरिया

Uncategorized

Gamblingफर्रूखाबाद: स्मैक, सट्टा, डग्गामारी, चकलाघर, अतिक्रमण, बिजली चोरी जैसे जितने अवैध और समाजविरोधी काम है इसमें नेता, दबंगो, पुलिस और पत्रकारों की भागीदारी या संरक्षण होते है| शायद इसलिए ये गलत काम चारो स्तम्भो की छतरी के नीचे ये अवैध धंधे फलते फूलते है| जब कभी इनके विरुद्ध अभियान शुरू होता है चारो में से कोई न कोई पैरवी शुरू कर देता है| ताजा मामला एक पत्रकार के घर से सटोरिये को दबोचने का है| पुलिस ने दावा किया है कि पत्रकार के घर के बाहर न केवल सट्टे की खाईबाड़ी होती है बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से सट्टे से जुड़े कागज और रजिस्टर भी पत्रकार के घर रखे जाते है|

कानपुर रेंज के डीआईजी आरके चतुर्वेदी की कड़ी फटकार के बाद लगता है कि अब पुलिस सट्टा नही होने देगी। बीती रात शहर कोतवाली पुलिस ने पत्रकार के घर आदि स्थानो से 3 सटोरियो को गिरफ्तार किया। घुमना चैकी इंचार्ज सलिगराम वर्मा ने तलैया फजल इमाम निवासी सर्वेश कुमार कश्यप के नाबालिग पुत्र बाबी को बीती रात 9.45 बजें डा0 विपिन गली की मोड़ से 260 रूपये सट्टा पर्ची सहित गिरफ्तार किया। जबकि तिकोना चैकी इंचार्ज कुलदीप दीक्षित ने दिलावरजंग निवासी अजय कुमार पुत्र रामचन्द्र को 9.45 बजें पक्कापुल बाजार में पप्पी दीक्षित के मकान के सामन 205 रूपये व सट्टा पर्ची सहित दबोचा।

नकास चैकी इंचार्ज श्रीकृष्ण गुप्ता ने दरीवा पश्चिम निवासी विनोद कुमार उर्फ भल्ला पुत्र बनवारी लाल को मोहल्ला जटवारा जदीद में गणेश श्रीवास्तव के मकान के सामने रात 10 बजें 235 रूपये व सट्टा पर्ची सहित गिरफ्तार किया। पुलिस हिरासत में बाबी ने बताया कि वह बीती रात साप्ताहिक संदेश हलचल के सम्पादक संतोष प्रजापति के कमरे में टीवी देख रहा था। उसी समय पुलिस पकड़ लाई। 16 वर्षीय बाबी ने बताया कि पड़ोसी वीरेन्द्र एवं उसका पिता ब्रजेश कहार पत्रकार के दरवाजे पर सट्टा लिखते है। और सट्टे की पर्ची पत्रकार के कमरे में रखते है। मै पत्रकार के घर में ही किराये पर रहता हूँ। अजय कुमार सक्सेना व विनोद वर्मा ने बताया कि वह मोहल्ला अमीन खां निवासी वर्मा के लिये सट्टा लिखते है। गर्मी होने के कारण पुलिस ने सटोरियो को रात के समय कार्यालय की ब्रेच पर बिठाया।[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]