नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में हो रही लगातार राजनीतिक हत्याओं और दुष्कर्म के बीच गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री के आवास 7 रेसकोर्स पर दोनों के बीच तकरीबन 20 मिनट तक बात हुई। सूत्रों के अनुसार इस दौरान अखिलेश ने प्रधानमंत्री को प्रदेश की कानून-व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।
इससे पहले, उप्र द्वारा आयोजित निवेशक सम्मेलन के अवसर पर अपराध की कई गंभीर घटनाओं के कारण आलोचनाओं से घिरे अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति देश के कई अन्य हिस्सों की तुलना में बेहतर है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार स्थिति में सुधार के लिए काम कर रही है।
उन्होंने कहा, ”जब भी मुझसे कोई कानून एवं व्यवस्था के बारे में पूछता है, मैं कहता हूं कि यह एक बहुत महत्वपूर्ण विषय है तथा यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है कि यह अच्छी स्थिति में बरकरार रहे। यह उप्र में अच्छा है और कई अन्य राज्यों की तुलना बेहतर है, यही वजह है निवेशक इतनी बड़ी संख्या में आए हैं।”
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]