डीएम ने निपटाया काम अधिकारियो ने मारी नीद

Uncategorized

thsil divas dm.9फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी के कडक मिजाज के बाद भी तहसील दिवस में आये अधिकारियो ने नीद मार कर समय पूरा किया| कई बार तो जिलाधिकारी के बुलाने पर भी अधिकारियो की नीद नहीं खुली तो उन्हें हिला कर उठाया गया| कुल मिलाकर अपने कार्यालय में काम चोरी करने वाले अधिकारियो ने डीएम के सामने भी जमकर खुर्राटे लिए|
डीएम अपनी आदत के अनुसार सुबह जल्दी ही तहसील दिवस में पंहुच गये और अपनी कुर्सी पर बैठ गये देखते ही देखते पूरा हाल खचाखच भर गया| एक तरफ फरियादी अपनी शिकायत अंकित कराने के लिए लम्बी लाइन लगाये थे thsil divas dm 0वही दूसरी तरफ डीएम का पहला तहसील दिवस होने के कारण सभी अधिकारियो की मौजूदगी भी लगभग पूरी ही थी| केवल प्रभारी डीआईओएस व प्रभारी बीएसए भगबत पटेल के साथ कानून गो सर्वे लाल जी तिवारी के हस्ताक्षर उपस्थिति रजिस्टर पर नही थे| जिस पर डीएम ने नाराजगी दिखायी और हस्ताक्षर कराये|
तहसील दिवस के दौरान जब जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार फरियादियो की फरियाद सुन रहे थे उसी समय कुछ अधिकारी जिसमे वन विभाग के शिव कुमार गुप्ता के साथ-साथ कृषि अधिकारी ए के सचान के अलावा कई अधिकारी गंभीर रूप से नीद में व्यस्त थे |thsil divas dm 10 पुलिस भी सोती नजर आयी| मजे की बात यह है कि जब जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार प्रशासन के अधिकारियो को महत्व पूर्ण जानकारी दे रहे थे उस समय कई अधिकारी गहरी नीद में थे| डीएम ने क्या कहा और क्या निर्देश दिये यह उन्हें पता ही नही लेकिन लिखा पढ़ी में तो वह उपस्थित ही रहे|