तहसील दिवस की शिकायत को एक सप्ताह में ही निपटाए या खुद निपटे: डीएम

Uncategorized

thsil divas dmफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार का पहला तहसील दिवस था इस लिए वह भी उत्साहित थे और फरियादीयों की भी लम्बी लम्बी लाइन लगी देखी गयी| डीएम के सामने सर्वाधिक शिकायत पुलिस व अबैध कब्जे की पंहुची| जिस पर डीएम का पारा चढ़ गया और उन्होंने तहसील दिवस समाप्त होने के बाद अधिकारियो को सख्त हिदायत दी की तहसील दिवस में आने वाली प्रतिएक शिकायत महत्वपूर्ण होती है|thsil divas dm.3 इस लिए तहसील दिवस की शिकायत का मात्र एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण हो जाना चाहिए और यदि ऐसा नही हुआ तो सम्बन्धित अधिकारी पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी|
जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने भी तहसील दिवस में पंहुच कर फरियादे सुनी और शिकायतों को सम्बन्धित विभाग को तत्काल निस्तारित करने के आदेश दिये| thतहसील में जिलाधिकारी से रामबेटी निवासी पुलमंडी ने रिटायर दरोगा के द्वारा कब्जे की, म्युनिसिपल इंटर कालेज के शिक्षक सत्यप्रकाश पाण्डेय ने जीपीऍफ़ भुगतान न करने की,समुदायिक विकास सिमित की अध्यक्षों ने 2003 से मानदेय भुगतान ना करने की,रमेश चन्द्र पुत्र जगदीश निवासी वेहटा ने अबैध कब्जे व लेखपाल की घूसखोरी की शिकायत की|
वही रागनी पत्नी सतेन्द्र निवासी गीतापुरम फतेहगढ़ ने पति के उत्पीडन की,,सर्वेश कुमारी पत्नी नीरज कुमार ने शिकायत की डीजी अवस्थी ने काशीराम कालोनी हैबतपुर गढिया में 40 हजार रुपये में प्लाट आबंटित करने की शिकायत की|
जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जिलापूर्ति कार्यालय में 38 शिकायते राशन कार्ड जारी करने की,राशन कार्ड नवीनी करण की दो, 26 नबम्बर से तीन संशोधन के मामलो शिकायते विचाराधीन है| वही समाज कल्याण विभाग में 17 मामले वृद्ध पेंशन के, राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना के 2 मामले,अभी तक निस्तारित नही किये गये उन्होंने कहा जो तहसील दिवस के मामले नही निपटाए जा सके है उन्हें 24 घंटे के अन्दर निपटा ले और उनके कार्यलय को सुचना दे| तहसील की शिकायत एक सप्ताह के भीतर ही निस्तारित करायी जाये| ऐसा न करने वाले अधिकारियो पर कार्यवाही की जाएगी|
जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा पर भी सिकंजा कसा उन्होंने प्रभारी बीएसए भगबत पटेल से कहा कि विधालय खुलते ही सभी अध्यापको को सूचित कर दे कि वह समय से विधालय पंहुचे और विधालय पंहुच कर अपने बीआरसी को मैसेज करे की वह विधालय में पंहुच गये है| साथ ही साथ उन्होंने कहा की विधालय में बनने बाले मिडेमील का परिक्षण कराने की बात भी कही| जिलाधिकारी ने इस दौरान फोन पर बात कर रहे जिला कृषि अधिकारी ए के सचान को खरीखोटी सुना दी और बैठक से बाहर निकल जाने को कहा|
कुल मिलाकर 231 फरियादियो ने अपनी शिकायते दर्ज करायी और निस्तारण केबल पांच का ही हो सका|
तहसील दिवस में नगर मजिस्ट्रेट श्री निवास तिवारी, प्रभारी एसडीएम सदर अंकित अग्रवाल, मुख्यचिकित्साधिकारी राकेश कुमार,तहसीलदार सदर राजेंद्र चौधरी आदि लोग मौजूद रहे|