कचहरी बनी छावनी, डीजे की सुरक्षा में नगर मजिस्‍ट्रेट स्‍वयं मौजूद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते दिन जजेज कालोनी सरकारी आवास में न्यायिक कर्मचारी शैलेन्द्र पाण्डेय की फांसी लगाने से हुई मौत के बाद वकीलों द्वारा किये गये हंगामे व उपद्रव में अज्ञात वकीलों के विरुद्व एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। प्रशासन ने पहले से ही एतिहात बरतते हुए सुबह से ही डीजे की सुरक्षा में सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया।

सुबह कचहरी खुलने से पहले ही छावनी में तब्दील कर दी गयी। साढ़े 9 व 10 बजे तक कचहरी में पहुंच जाने वाले अधिवक्ता सुबह 11 बजे तक कचहरी में नहीं पहुंचे। 11 बजे के बाद ही कुछ अधिवक्ता कचहरी में जाने शुरू हुए। डीजे के कार्यालय के बाहर क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र कुमार के अलावा भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। वहीं में घूम घूम कर सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ जायजा लिया।

विदित हो कि बीते दिन न्यायिक कर्मचारी शैलेन्द्र पाण्डेय की मौत के बाद वकीलों ने न्यायिक अधिकारियों पर उनके शोषण का आरोप लगाते हुए भारी बबाल मचाया था। जिसमें नाजिर की तहरीर पर अज्ञात वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जहां एक तरफ मुकदमा दर्ज होने के बाद वकील अपने बिस्तरों पर देरी से पहुंचना शुरू हुए तो वहीं प्रशासन घटना को गंभीरता से लेते हुए पहले से ही ऐतिहात बरत रही है।