एमवे इंडिया के CEO गिरफ्तार

Uncategorized

amwayडेस्क: डायरेक्ट सेलिंग कारोबार करने वाली कंपनी एमवे इंडिया के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विलियम एस. पिंकने को कंपनी के खिलाफ हुई एक शिकायत के सिलसिले में आंध्र प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

पीटीआई के मुताबिक कुर्नूल के पुलिस अधीक्षक रघुरामी रेड्डी ने कहा कि पिंकने को एक वारंट के आधार पर सोमवार को गुड़गांव में हिरासत में लेकर यहां लाया गया।

गैरकानूनी मनी सर्कुलेशन योजना चलाने का आरोप
पिंकने की गिरफ्तारी एमवे के माध्यम से गैरकानूनी मनी सर्कुलेशन योजना चलाने के आरोप में की गई है। पिंकने पर प्राइज चीट एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम (बैन) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।

यह दूसरा मौका है जब एमवे इंडिया के सीईओ को हिरासत में लिया गया है। साल भर पहले केरल पुलिस ने कथित वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में पिंकने और कंपनी के दो अन्य निदेशकों को गिरफ्तार किया था।

सीईओ की गिरफ्तारी अनुचित

एमवे इंडिया के एमडी एवं सीईओ विलियम स्कॉट पिंकने की गिरफ्तारी को कंपनी ने एक अनुचित कार्रवाई बताया है। कंपनी ने कहा है कि इससे उसके कारोबार के बारे में एक गलत संदेश गया है।

कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक हम अपने सीईओ के गिरफ्तारी की अचानक और अनुचित कार्रवाई से दुखी और सदमे में हैं। पिंकने की जिस मामले में गिरफ्तारी की गई है, वह दिसंबर में दर्ज कराया गया था, लेकिन कंपनी का कहना है कि उसे इस बारे में पहले से सूचना नहीं दी गई थी।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]