श्रम विभाग व भार तथा माप विभाग में छापे लिपिक दे रहे कन्नौज में नौकरी

Uncategorized

ankit alrvalफर्रुखाबाद:अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की छापे मारी में श्रम विभाग व वाट तथा माप विभाग की कलाई खुली | उन्होंने सभी अभिलेखों सहित कार्यालय में हाजिर होने के फरमान जारी किये है | गायव कर्मचारियों से जबाब तलब किया है |
अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अकित अग्रवाल ने कई विभागों में छापे मारी की | इस दौरान कई कर्मचारी नदारत मिले | यहा तक की श्रम विभाग के लिपिक अपना कार्यालय छोड़ कर कन्नौज में नौकरी करते पकड़े गये | श्री अग्रवाल ने इस सम्बन्ध में जबब तलब किया है |
सबसे पहले श्री अग्रवाल श्रम विभाग पंहुचे जहा उन्होंने उपस्थित रजिस्टर चेक किया | जंहा उन्हें कई कर्मचारी व लिपिक गायब मिले | जानकारी करने पर पता चला की एएलसी मुकेश कुमार के साथ लिपिक लिपिक अतुल गौतम भी कन्नौज में सेवा दे रहे है | जिस पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने उनसे फोन पर बात की और कहा की बिना किसी बड़े अधिकारी की अनुमति के लिपिक गैर जनपद में सेवा कैसे दे रहा है | उन्होंने इस सम्बन्ध में जबब तलब किया है |वही सबिदा पर तैनात कम्पूटर आपरेटर गायब था |
इसके बाद अतिरिक्त मजिस्ट्रेट नेकपुर चौरासी स्थित वाट तथा माप विभाग में निरिक्षण करने पंहुचे | जंहा उपस्थित रजिस्टर में निरीक्षक अजय कुमार के हस्ताक्षर नही थे उन्होंने मजिस्ट्रेट के सामने ही हस्ताक्षर किये |