शीतगृह के चेम्बर में आग लगने से हड़कंप

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): कमालगंज क्षेत्र में स्थित सरस्वती कोल्ड स्टोरेज में बने चेम्बर में आग लगने से शीतगृह परिसर में हड़कंप मच गया। आनन फानन में फायरब्रिगेड को सूचना दी गयी। भारी मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

कमालगंज स्थित सरस्वती कोल्ड स्टोरेज के चेम्बर के अंदर उस समय आग लग गयी जब फागिंग मशीन चल रही थी। कोल्ड स्टोरेज में सुगरफ्री आलू बनाने के लिए मशीन चलाकर छिड़काव किया जा रहा था। मशीन से निकली चिंगारी पड़ोस में बने चेम्बर में चली गयी। चेम्बर में लगे थर्माकोल ने आग पकड़ ली। धूं-धूं कर कमरे में आग जलने लगी। चेम्बर का गेट खोलकर देखा तो भयंकर आग फैल गयी। तत्काल दमकल मशीन वालों को सूचना दे दी गयी। दमकल मशीन कर्मियों ने आकर आग पर काबू पा लिया। किसी तरह की अप्रिय घटना घटने से बच गयी।