JNI EXCLUSIVE: पढ़िए भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी का जनता को सबसे पहला सन्देश

Uncategorized

डेस्क: ये परंपरा है और वक्त का तकाजा भी| 26 मई 2014 की शाम ठीक बजे जब नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली उसी वक़्त मनमोहन सिंह पूर्व प्रधानमंत्री हो गए| बच्चो की किताबो से लेकर सरकारी दफ्तरों में अब भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ही लिखे जायेंगे| हर जगह जहाँ जहाँ पर प्रधानमंत्री का नाम लिखा है वहां नरेंद्र मोदी का नाम लिखा जायेगा| देश ही नहीं विदेश में भी ये प्रक्रिया होगी| मगर जिस जगह सबसे पहले नाम बदलने का नाम हुआ है वो है प्रधानमंत्री की सरकारी वेबसाइट| ठीक 6 बजे जैसे ही नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली और महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से हाथ मिलाया वेबसाइट पर सब कुछ बदल गया| मनमोहन सिंह भले ही सोशल मीडिया और मीडिया से दूर रहने वाले प्रधानमंत्री रहे हो मगर नरेंद्र मोदी इसके बिकुल विपरीत निकले| उन्होंने अपने सन्देश में बता दिया है कि वे देश की जनता के साथ हमेशा जुड़े रहेंगे| पढ़िए PMO की वेबसाइट http://pmindia.nic.in/index.php?ln=hindi के माध्यम से दिया गया उनका सन्देश-
Narendra Modi PM INDIA
प्रधान मंत्री का संदेश

मेरे प्यारे देशवासियों और विश्व के नागरिकों,

नमस्ते !

भारत के प्रधान मंत्री की शासकीय वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत है।

मैं इस वेबसाइट को आपस में सीधी बातचीत का एक अति महत्वपूर्ण माध्यम मानता हूं। मैं विश्वभर के लोगों से संपर्क बनाने के लिए तकनीकी शक्ति और सोसल मीडिया में दृढ़ विश्वास करता हूं। मुझे आशा है कि इस मंच से एक व्यक्ति के विचारों को सुनने, समझने और जानने का अवसर मिलेगा।।

इस वेबसाइट के माध्यम से आप सभी नवीन सूचनाएं, मेरे भाषणों, कार्यक्रमों, विदेश दौरों के बारे में अद्यतन जानकारी और बहुत कुछ प्राप्त कर सकेंगे। मैं भारत सरकार द्वारा उठाए जा रहे नए कदमों के बारे में भी आपको अवगत कराता रहूंगा।

इस वेबसाइट पर एक बार फिर आपका हार्दिक स्वागत है और आशा है कि आने वाले महीनों में अनेक मुद्दों पर आपके साथ चर्चा करूंगा।

आपका,
नरेन्द्र मोदी

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]