तिलक से एक दिन पूर्व युवक को बस में लूट ले गये जहर खुरानी

Uncategorized

sanjivफर्रुखावाद :संजीव अपने तिलक समारोह में शामिल होने के लिए बस से घर आ रहा था तभी जहर खुरानी ने संजीव को जोर का झटका धीरे से दे दिया पेप्सी में नशीला पदार्थ पिला कर नकदी व मोवाइल लूट ले गये | बेहोश युवक को सुबह लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया |

थाना नवावगंज के ग्राम गनीपुर जोगपुर निवासी रामसहाय का पुत्र संजीव नागपुर में बुलडोजर को चलाने का काम करता है | उसकी शादी हरदोई जनपद से तय की गयी थी | शनिवार को संजीव का तिलक समारोह है | जिसमे शामिल होने के लिए वह घर आ रहा था |नागपुर से वह आगरा आया और आगरा से बस से फर्रुखाबाद आ रहा था |
संजीव जिस सीट पर था उसके बगल की सीट पर एक युवक आकर बैठ गया | युवक के हाथ में कोलड्रिंक थी जिसकी आधी बोतल खाली थी | युवक ने संजीव को कोलड्रिंक पिला दी कुछ समय के बाद संजीव बेहोश हो गया | और जब उसे होश आया तो वह लोहिया अस्पताल में भर्ती था | युवक संजीव के पास से मिले मोबाइल नम्बर पर उसके परिजनों को सूचना दी गयी | संजीव के पास से जहर खुरानी ने दस हजार रुपये और मोबाइल गायब कर ले गये |