दिल्ली में सरकार नहीं बनाएगी AAP, इस्तीफा देने के लिए केजरीवाल ने मांगी माफी

Uncategorized

kejarivalडेस्क: तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया है कि दिल्ली में वह सरकार बनाने नहीं जा रही और चुनाव के लिए तैयार हैं. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सरकार छोड़ने पर अपनी गलती भी स्वीकार की और इसके लिए दिल्ली की जनता से माफी मांगी.

बुधवार को पार्टी विधायकों की बैठक के बाद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी ओर से सरकार बनाने की संभावना ‘लगभग जीरो’ है. उन्होंने बताया कि बैठक में तय हुआ है कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयार है.

केजरीवाल ने माना कि देश में पार्टी के खिलाफ नाराजगी है. उन्होंने कहा, ‘5-6 महीने पूरे देश में घूमा हूं. काफी लोग नाराज हैं. लोग कहते हैं कि हम भाग गए. लोग हमसे कुछ नाराज हैं. हम दिल्ली और देश की जनता से माफी मांगते हैं.’

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने जानने की कोशिश की कि लोग नाराज क्यों हैं. जबकि हमने बिजली के बिल आधे कर दिए. पानी के दाम घटा दिए. लेकिन जैसे ही हमने सरकार छोड़ी तो एलजी ने राष्ट्रपति शासन लगा दिया. लोगों को लगा कि केजरीवाल हमें मंझधार में छोड़कर चले गए. अब चुनाव होने के बाद मैं दिल्ली में घूम रहा हूं.’

भावी पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव हार चुके केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘एक बार फिर जोर-शोर से पार्टी लोगों के बीच जाएगी और इस्तीफा देने के लिए माफी मांगेगी. हम लोगों से कहेंगे कि इस बार हमें बहुमत दें ताकि हम पांच साल सरकार चलाएं|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]