फर्रुखाबाद: अगर आप अपने ब्लैक एंड व्हाइट वोटर कार्ड को रंगीन करवाना चाहते हैं तो ये भी संभव है। मतदाता जल्द ही अपने ब्लैक एंड व्हाइट वोटर आईडी को रंगीन बनवा सकेंगे। इसके लिए महज 15 रुपये के शुल्क के साथ फॉर्म 8 भरना होगा। इसके बाद चुनाव आयोग मतदाताओं को नया पीवीसी वाला रंगीन वोटर आईकार्ड जारी कर देगा। चुनाव आयोग शीघ्र ही इस सुविधा को सूबे के सभी जिलों के मतदाताओं को मुहैया कराने जा रहा है।
आयोग जारी करेगा रंगीन कार्ड
गौरतलब है कि 16वीं लोकसभा चुनाव में आयोग ने वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने वाले सभी नए मतदाताओं को एटीएम कार्ड के आकार वाला रंगीन वोटर आई कार्ड दिया है। सूबे में इस बार करीब सवा करोड़ नए मतदाताओं को यह रंगीन कार्ड दिया गया है। अब यही रंगीन कार्ड पुराने मतदाताओं को भी देने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि रंगीन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले मतदाताओं को 15 दिन के अंदर नया कार्ड मुहैया करा दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
रंगीन मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदकों को तहसील स्तर पर बने मतदाता सर्विस सेंटर पर फॉर्म-8 भरकर जमा करना होगा। इसके साथ ही उन्हें 15 रुपये का शुल्क भी जमा करना होगा। अगर मतदाता अपने घर के पते पर नया रंगीन पहचान पत्र मंगवाना चाहता है तो उसे फॉर्म- 8 के साथ रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट से कार्ड भेजने के लिए स्वपता व डाक टिकट लिखा एक लिफाफ संलग्न करना होगा। इसी लिफाफ के जरिये नया रंगीन कार्ड मतदाताओं को उनके पते पर भेज दिया जाएगा।
ऑन लाइन कर सकते हैं आवेदन
सीईओ की वेबसाइट पर भी रंगीन वोटर आईकार्ड बनवाने के लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा मुहैया करा दी जाएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा का कहना है कि इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार करवाया जा रहा है। इससे मतदाता घर बैठे रंगीन आईडी के लिए आवेदन कर सकेंगे।
इसके लिए उन्हें अपनी एक रंगीन फोटो सीईओ की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। साथ ही नया कार्ड बनवाने का शुल्क नेट बैंकिंग के जरिये जमा करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के कुछ दिन बाद नया कार्ड उन्हें भेज दिया जाएगा। 16वीं लोकसभा चुनाव में सूबे के करीब सवा करोड़ मतदाताओं को रंगीन कार्ड दिया गया। अब पुराने साढ़े बारह करोड़ मतदाताओं को रंगीन कार्ड देने की योजना बनाई गई है। इससे सभी पुराने मतदाताओं की फोटो अपडेट हो जाएगी। साथ ही वोटर लिस्ट में भी सुधार हो जाएगा।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]