विदेशों के तीन होटल बेचने को सहारा तैयार

Uncategorized

Saharaनई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सहारा मामले में सुनवाई करते हुए सोमवार को कहा कि कंपनी अपनी उन संपत्तियों को ब्योरा उपलब्ध कराये जिन्हें बेंच कर वह निवेशकों का पैसा वापस देना चाहता है। उधर, सहारा आज एंबी वैली की संपत्ति बेचने के लिए राजी नहीं हुआ। हालांकि सहारा ने विदेशों के तीन होटल को बेंचने का प्रस्ताव रखा। कोर्ट ने सहारा के उस मांग को ठुकरा दिया जिसमें कंपनी ने मांग करते हुए कहा था कि रिहाई के साथ सहारा अगले 60 दिनों के भीतर जमानत के दस हजार करोड़ की राशि दे देंगे।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में सहारा मामले की सुनवाई के लिये नई पीठ का गठन किया गया है और इस खंडपीठ ने आज इस मामले की सुनवाई की। बीते दिनों न्यायमूर्ति जे एस खेहड ने इस मामले की सुनवाई से खुद को अलग करते हुए प्रधान न्यायाधीश से नई खंडपीठ के गठन का अनुरोध किया था।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]