दिलशाद खलीफा पर जानलेवा हमला, कोतवाली से अस्पताल तक भीड़ का हंगामा

Uncategorized

dilshad khalefaफर्रुखाबाद : गुरुवार का दिन अपराध के नाम गया | शाम होते होते जनपद में कई बड़ी बारदात हो गयी | देर शाम हिस्ट्रीशीटरो ने मिल कर दिलशाद पर गोली चला दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया | वारदात की सुचना पर दिलशाद के साथ उसके परिजन भी कोतवाली आ धमके और पुलिस से मिली भगत का आरोप लगाकर हंगामा किया | पुलिस ने घायल को लोहिया अस्पताल में उपचार हेतु भिजवाया |

dilshad khalefa 2शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घोडानखास निवासी दिलशाद खलीफा अपने घर से नालामछरट्टा की तरफ जा रहे थे तो उसी समय हिस्ट्रीशीटर कुंदन यादव ,लाला कचौड़ीवाले,जीतू यादव व उसके अन्य दस अज्ञात साथियों ने उसे घेर लिया |dilshad khalefa 1 कुंदन ने हत्या की नियत से दिलशाद पर गोली चला दी | गोली दिलशाद की कांपती को घायल करती हुई निकल गयी | तभी अन्य आरोपियों ने दिलशाद को सडक पर गिरा कर जमकर लाठीडंडो से पीट कर अधमराकर दिया | और तमंचा लहराते हुए फरार हो गये |
घायल दिलशाद घटना की जानकारी देने के लिए कोतवाली पंहुचा और कोतवाली में ही बेहोश होकर गिर गया | कुछ समय के बाद घायल की माँ व भाई आम़िर भी आ गये | और भीड़ के साथ उन्होने कोतवाली में मौजूद एसएसआई हरीश चन्द्र के सामने जमकर हंगामा किया और पुलिस पर आरोपी हिस्ट्रीशीटर कुंदन को मिली भगत के चलते गिरफ्तार ना करने का आरोप जड़ा |

घायल को लेकर परिजन लोहिया अस्पताल पंहुचे और लोहिया अस्पताल में ही अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया | वंहा भी परिजनों ने जमकर हंगामा कटा और पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने की बात कही |
एसएसआई हरीश चन्द्र ने बताया की पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी |