चुनाव आयोग मतगणना के लिए अलीगंज विधानसभा में भेज रहा है अतिरिक्त प्रेक्षक

Uncategorized

Election Observerफर्रुखाबाद: भाजपा की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने अलीगंज विधानसभा में मतगणना कराने के लिए अतिरिक्त प्रेक्षक की तैनाती कर दी है| फर्रुखाबाद लोकसभा की चार विधानसभाओ के वोटो की गिनती फर्रुखाबाद जनपद में होगी जबकि पांचवी अलीगंज विधानसभा में पड़े वोटो की गिनती एटा जनपद में होगी| अलीगंज में मतगणना में धांधली की आशंका भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के साथ फर्रुखाबाद के प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने प्रदेश के चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा से मिलकर व्यक्त की थी| चुनाव आयोग ने अनिल कुमार पाण्डेय को अलीगंज विधानसभा में वोटो की गिनती के लिए अतिरिक्त प्रेक्षक तैनात किया है| फर्रुखाबाद में चारो विधानसभाओ पर हनीश मोहम्मद ही मतगणना सम्पन्न कराएंगे|

अलीगंज विधानसभा फर्रुखाबाद लोकसभा का ही भाग है और यहाँ से समाजवादी पार्टी के विधायक रामेश्वर सिंह यादव फर्रुखाबाद लोकसभा से सपा के प्रत्याशी है| अलीगंज विधानसभा में रामेश्वर सिंह का काफी प्रभाव माना जाता है| पूरे चुनाव भर सपा को छोड़ अन्य प्रत्याशी अलीगंज विधानसभा में निष्पक्ष चुनाव को लेकर संशकित बने रहे| कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद ने चुनाव आयोग में शिकायत करके फर्रुखाबाद और एटा जनपद के एसपी को और एटा जनपद के जिलाधिकारी सहित कई एसडीएम बदलवाए| बाबजूद इसके जनता की नजर में अलीगंज का चुनाव निष्पक्ष नहीं हो सका और एक सैकड़ा बूथों पर जमकर फर्जी वोट पड़े| सत्ता के दबाब का आलम ये रहा कि एक भी पीठासीन अधिकारी या सेक्टर या जोनल मजिस्ट्रेट ने फर्जी वोट पड़ने या बूथ कैप्चरिंग की रिपोर्ट नहीं दी लिहाजा बसपा और भाजपा की शिकायत के बाबजूद किसी भी बूथ पर पुनर्मतदान की स्थिति नहीं बानी| वैसे भी कोई भी बड़ा अधिकारी पुनर्मतदान के दाग से बचना चाहता है| मगर आयोग ने मतगणना में विशेष सतकर्ता बरतते हुए अलीगंज के लिए अतिरिक्त प्रेक्षक की नियुक्ति कर दी है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]