फर्रुखाबाद :(कन्नौज) सरकारी काम पर हस्ताक्षर करने को खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका को अपने कमरे में अकेले आने का प्रस्ताव पेश कर दिया शिक्षका ने सीएम से मामले की शिकायत की है |
पडोसी जनपद कन्नौज के विकास खंड प्रेमनगर के विधालय में तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापिका विजय लक्ष्मी ने मुख्यमत्री से की गयी लिखित शिकायत में कहा है की वह अपने विधालय के रसोईयो के मानदेय व कन्वर्जन कास्ट के भुगतान हेतु 29 अप्रैल को खंड शिक्षा अधिकारी के पास गयी थी | इसके कुछ दिन के बाद बीईओ 9 मई को उसके विद्यालय आये और रसोईया चयन पंजिका व उपस्थिति पंजिका अपने साथ ले गये और कहा की शाम को कमरे पर आ जाना लेकिन अकेले | विजयलक्ष्मी के अनुसार जब यह बात उसने अपने पिता को बतायी तो पिता उनसे मिलने पंहुचे तो बीईओ ने दोवारा कहा की आप को नही आना चाहिए था | बेटी को ही भेजना चाहिए था | वो भी अकेले |
शिक्षिका ने इस की शिकायत सीएम अखिलेश यादव से की है और जिलाधिकारी,बीएसए को भी इस घटना से लिखित रूप से अवगत कराया है |