डीएम ने अधिशासी अभियंता को घर से उठवाने की दी चेतावनी

Uncategorized

dm pavan kumar adm prbhu nathफर्रुखाबाद : बिजली का करेंट घरो में उतरने की जानकारी होने पर घटना स्थल पंहुचे डीएम ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को घटना स्थल पर बुलाया लेकिन डीएम के फरमान के बाद भी अधिशासी अभियंता मौके पर नही पंहुचे | जिससे डीएम मौके से चले गये |

जिलाधिकारी पवन कुमार ने नेकपुर कला में जाम लगाये लोगो को समझाकर जाम तो खुलवा दिया | और फोन पर अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार पर फोन से जनता की समस्या के बारे में अबगत कराया और जल्द पंद्रह मिनट के अन्दर मौके पर पंहुचने को कहा की आने को कहा लेकिन फोन पर ही अधिशासी अभियन्ता ने आने में आना कानी की तो डीएम ने मौके पर मौजूद एडीएम प्रभुनाथ से पुलिस को फोन कर अधिशासी अभियंता को घर से उठा लेने के की बात कही |

और कहा की अभी अधिकारियो से कहो की जल्द पंहुचे | और खुद गाड़ी से चले गये | डीएम के इतने कड़े रुख के बाद भी अधिशासी अभियंता मौके पर नही पंहुचे | सुबह बिजली सुधार का काम शुरु कराया जा सका |