अखबारों और पत्रिकाओं में विज्ञापन घटा, आनलाइन व रेडिया में बढ़ा, देखें ग्राफ

Uncategorized

विज्ञापन के लिहाज से कहा जाए तो आनलाइन माध्यमों और रेडियो के उत्थान के दिन हैं| विज्ञापन के लिहाज से अखबारों और मैग्जीनों के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं| एक ताजा सर्वे बताता है कि अखबारों व पत्रिकाओं का विज्ञापन आनलाइन माध्यम व रेडियो की तरफ शिफ्ट हो रहा है| इससे पता चलते है कि आनलाइन वालों के लिए उजले दिन आगे है और अखबारों के बुरे दिन भी सामने खड़ा है|
advtgraph
अमेरिका समेत कई विकसित देशों का इतिहास बताता है कि वहां ढेर सारे पुराने व बड़े अखबारों को बंद होना पड़ रहा है क्योंकि विज्ञापन कम होते जाने के कारण वे घाटे में चलने लगे| इस कारण उनका आनलाइन एडिशन प्रकाशित किया जा रहा है लेकिन प्रिंट एडिशन बंद कर दिया गया है| आगे भारत में भी यही कहानी दुहराई जाएगी| उपर देखिए एक ग्राफ, जिससे पता चलता है कि सन 2005 में किस मीडिया माध्यम को टोटल विज्ञापन में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी थी और अब सन 2012 में किसका कितना प्रतिशत हिस्सा घटा-बढ़ा है|
[bannergarden id=”8″]