सीआईएसऍफ़ के आईजी ने ईबीएम सुरक्षा की हकीकत परखी

Uncategorized

evmफर्रुखाबाद : लोकसभा चुनाव परिणामो की तारीख नजदीक है केवल चार दिन शेष है जिसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन कोई कसर नही छोड़ रहा है | एक तरफ देर रात तक सातनपुर मंडी में अधिकारियो की चहल कदमी बनी रहती है | वही सुरक्षा इंतजामो में लगे जवानो की सक्रियता को विभागीय जिम्मेदार अधिकारियो अपनी नजर पैनी करे हुए है | शनिवार को मंडी पंहुचे सीआईएसऍफ़ के आईजी ने ईबीएम सुरक्षा की हकीकत परखी और जवानो को अवश्यक दिशा निर्देश दिये |

सीआईएसऍफ़ के आईजी हर्षवर्धन चतुर्वदी एसडीएम सदर, अपरपुलिस अधीक्षक रामभजन चौरसिया के साथ मंडी पंहुचे चिलचिलाती धूप में आईजी ने ईबीएम रखी सभी दुकानो का घूम घूम कर बारीकी से निरिक्षण किया | और जवानो को शक्त हिदायत दी | आई जी ने कहा की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही की जाएगी |

श्री चतुर्वदी ने मंडी में ही बैठकर शहर कोतावल राजेश्वर सिंह व अन्य अधिकारियो के साथ बैठक की तकरीवन आधा घंटा रुकने के बाद आई जी बापस चले गये | इस दौरान तहसीलदार सदर राजेंद्र चौधरी व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे |

evm 1यैसा होगा मतगणना का पिजड़ा ———
16 मई को मतगणना का काम शुरु होगा जिसके चलते मतगणना पंडाल को मजबूत करें की हर सम्भव कोशिश की जा रहा है | मतगणना कर्मी को सुरक्षा देने के लिए मजबूत लोहे की जाली लगायी गयी है |जिसका काम काफी हद तक पूरा कर लिया गया है |