पुलिस ने रिश्वत लेकर कटवा दिए कब्रिस्तान के हरे पेड़, SP से शिकायत के बाद रोक लगी

Uncategorized

Green Treesफर्रुखाबाद: अगर हर मुसीबत से छुटकारा पाने के लिए आम आदमी को एसपी के पास ही जाना है तो फिर थानो के हुक्मरानो की जरुरत ही क्या है| हालत कुछ ऐसे ही है| हर हाल में इन्साफ की ऐसी तैसी की कसम खाये बैठे खाकी वर्दीधारियों की मिलीभगत से जहानगंज थानाक्षेत्र के एक गाव के कब्रिस्तान से हरे पेड़ काटने लगे|

Green Trees1कब्रिस्तान की देखरेख करने वाले ने जहानगंज के थाने में शिकायत की तो मौके पर मौजूद सिपाहियों ने यह कहकर चलता कर दिया कि थानेदार साहब सो रहे है| अब हरे पेड़ काटने वालो को तो बस कुछ समय ही चाहिए थे हरे पडो को गिराने के लिए| उतनी देर के लिए थानेदार सो गए| बस काम हो गया| मगर शिकायत करने वाला हार न माना और जा पंहुचा मुख्यालय जहाँ एएसपी की डांट के बाद ही बाकी के पेड़ काटने से बच पाये| मगर सवाल वही है कि आखिर इन थानेदारो की जरुरत ही क्या है? क्या सिर्फ एकजाई की वसूली और हुकुम करने के लिए थाने में भेजे जाते है|

कमालगंज ब्लाक के सर्फुद्दीन गाव के निवासी शेरखान ने एसपी अलंकृता सिंह को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उन्ही के गाव के मदनपाल पुत्र बेचेलाल और नसरीन उर्फ़ गुड़िया पत्नी यामीन गाव के कब्रिस्तान की जमीन पे खड़े हरे नीम के पेड़ कटवा रहे है और जहानगंज थाने में शिकायत करने के बाबजूद रोके नहीं जा रहे है| शेरखान के मुताबिक पेड़ वक़्फ़ जमीन पर है जो काटे नहीं जा सकते| शेरखान की शिकायत पर अपर पुलिस अधीक्षक ने फोन पर जहानगंज थाने को ताकीद किया तब जाकर हरे पेड़ो का काटना रुक पाया मगर तब तक कई पेड़ शहीद हो चुके थे|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]