मैं दिल्ली में होती तो मोदी को जेल भेज देती: ममता

Uncategorized

mamta-benj-modiबहरामपुर: तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी की ओर से बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमले का सिलसिला जारी है। ममता ने आज प. बंगाल के बहरामपुर में रैली के दौरान एक बार फिर मोदी पर ताबड़तोड़ हमले बोले।

ममता ने कहा कि अगर मैं दिल्ली में होती तो मोदी को जेल भेज देती। कांग्रेस में ऐसी हिम्मत नहीं है। मैं मैच फिक्सिंग में विश्वास नहीं रखती। ममता ने कहा कि जो भी गलती करेगा उसे सजा भुगतनी पड़ेगी। एक इंटरव्यू में मोदी के तृणमूल से समर्थन की संभावना के मुद्दे पर ममता ने कहा कि अगर मोदी के नेतृत्व में सरकार बनती है तो उनके दरवाजे पूरी तरह बंद हैं।

दरअसल, कुछ दिनों से ममता की ओर से मोदी पर हमले का सिलसिला जारी है। बीजेपी की पश्चिम बंगाल की रैलियों में मोदी ने ममता पर सारधा घोटाले और उनकी निजी पेंटिंग की नीलामी को लेकर सवाल उठाया था। तभी से ममता और उनके सांसदों ने मोदी को निशाने पर ले लिया है।

इससे पहले अपनी रैलियों में ममता मोदी को दानव तक कह चुकी हैं। ममता ने ये भी बयान दिया था कि मोदी को कमर में रस्सी बांधकर जेल भेज देना चाहिए। वह मोदी को पूंछ में आग लगाकर घूमने वाले इंसान तक बता चुकी हैं। इसके अलावा वह मोदी को गधा और दंगा बाबू भी बोल चुकी हैं। हालांकि मोदी और बीजेपी की तरफ से इसका कोई जवाब अब तक नहीं आया है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]