फर्रुखाबाद : सह -समन्वयको के नवीनीकरण को लेकर अब शिक्षक संगठन का विरोध शुरू हो चूका है | संगठन ने मांग की है की नवीनीकरण की परीक्षा के समय प्रथम श्रेणी का मजिस्ट्रेट तैनात रहना चाहिए | और बिंना योग्यता रखने वाले शिक्षको का चयन ना किया जाये |
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सर्व शिक्षा अभियान के निदेशक को पत्र भेजकर अबगत कराया है की शैक्षिक योग्यता नही रखने बाले सह- समन्वयको का नवीनीकरण किसी भी कीमत पर नही किया जाये | इसी के साथ शासन की मंशा के अनुरूप सह- समन्वयको को तैनात किया जाये |जिसके स्कुलो का शिक्षण कर सुचारू रूप से चल सके | वही नवीनीकरण की प्रक्रिया/ परीक्षा प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट की देखरेख में होना चाहिए |संगठन ने वर्तमान में तैनात सह- समन्वयको का नवीनीकरण किसी भी कीमत पर ना किये जाने की मांग की है |
संगठन ने आरोप लगाया की अधिकांश सह- समन्वयको शिक्षक की मूल भावना को भूल कर वेतन बिल निर्धारण ,अवशेष निर्धारण करने में जादा दिलचस्पी दिखाते है |