कार्यालय की बैठको में बनी भाजपा को जिताने की रणनीति

Uncategorized

BJPफर्रुखाबाद: लोकसभा पालक सत्यपाल सिंह एवं जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार ने चुनाव कार्यालय में प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सभा को सफल बनाने की रणनीति बनाई।

बैठक में तय किया गया कि फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं व समर्थकों को लाने की जिम्मेदारी सभी विधानसभा प्रभारियों, विधानसभा संयोजकों, मण्डल अध्यक्षों को सौपी गई। जनसभा की तैयारी में सभी मण्डल अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में सम्पर्क में जुटे रहे। बैठक में कार्यालय प्रभारी राजेन्द्र त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष प्रभात अवस्थी, हिमांशु गुप्ता, जिला महामंत्री विमल कटियार, जिला महामंत्री प्रदीप सक्सेना, डी० एस० राठौर आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा संयोजक शैलेन्द्र सिंह राठौर ने पवन चौहान, सौरभ चतुर्वेदी, अरुण चौहान प्रेमपाल सिंह, अवधविहारी सिंह, शिवशंकर सिंह आदि के साथ विधानसभा क्षेत्र के जनसम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के लिए वोट माँगे एवं 22 अप्रैल को फर्रुखाबाद में होने वाली राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की सभा में आने का लोगों को न्योता दिया।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
अमृतपुर विधानसभा प्रभारी कुलदीप दुबे एवं संयोजक भाष्कर दत्त द्विवेदी ने नबावगंज तथा गंगापार क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ जनसम्पर्क कर कमल खिलाया। फर्रुखाबाद क्षेत्र में मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी तथा प्रभात अवस्थी ने सभा को सफल बनाने के लिए प्रमुख कार्यकर्ताओं से सम्पर्क किया। कायमगंज में लोकसभा सह संयोजक मिथलेश अग्रवाल, विधानसभा प्रभारी अमरसिंह खटिक व संयोजक डा0 वी0 के0 गंगवार ने विधानसभा क्षेत्र में सम्पर्क कर राजनाथ सिंह की सभा में पहुँचने की अपील की।