किस मुहूर्त में बांधे रक्षा सूत्र

Uncategorized

शनिवार 13 अगस्त को आने वाले रक्षाबंधन पर्व पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। इसलिए इस पर्व को लेकर सभी के मन में उत्साह है। लेकिन इस पर्व पर रक्षाबंधन का कार्य किस मुहूर्त में करें इसे लेकर सभी के मन में असमंजस्य की स्थिति बनी हुई है।

रक्षाबंधन पर्व श्रावण मास की पूर्णिमा को आता है इसलिए ज्योतिष के अनुसार रक्षाबंधन का कार्य श्रवण नक्षत्र में ही किया जाना चाहिए। शास्त्रों में भद्रा काल को शुभ कार्य के लिए निषेध माना गया है। भद्रा काल सुबह 12 बजकर 10 मिनट तक रहेगा इसलिए दोपहर 12 बजे के बाद से रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त है। चुंकि श्रवण नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्धि योग शाम को 6 बजकर 5 मिनट तक रहेगा इसलिए शुभ मुहूर्त शाम 6 बजे तक रहेंगे।

रक्षाबंधन के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त-

दोपहर 12:00 से 1:30 बजे तक- चल

दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक- लाभ

दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक- अमृत

शाम 6:00 से 7:30 बजे तक-  लाभ

रात 9.00 से 10.30 बजे तक-  शुभ