कवन सो काज कठिन जग माहि, जो नहीं होहि तात तुम पाहीं।

Uncategorized

hanumanफर्रुखाबाद : हनुमान जयंती के अवसर पर नगर केसभी मंदिरों में भारी भीड़ नजर आयी | हनुमान की मूर्तियों को विशेष रूप से सजाया गया |

शहर के भोंलेपुर के हनुमान मंदिर , बड़े बूढ़े हनुमान मंदिर , बढपुर के हनुमान जी मंदिर के दरवार का श्रंगार विशेष रूप से किया गया था | जगह जगह मंदिरों व घरो में हवन पूजन के साथ भंडारा का आयोजन किया गया | साथ ही साथ भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया | मंदिरों के रंग रोगन के साथ इलेक्ट्रॉनिक झालरों से रात में रंगीन प्रकाश की व्यवस्था की गयी |

मिठाई की दुकानों पर बेसन के लड्डू की भी खूब बिक्री की गयी | राम भक्त हनुमान के जन्म दिवस को लेकर लोगो में विशेष उत्साह रहा | बड़े बूढ़े हनुमान की मूर्ति के बीते कुछ दिनों पूर्व अचानक खंडित हो जाने के बाद नई प्रतिमा की स्थापना की गयी थी | उस घटना को ध्यान में रखते हुए भी मंदिर में भीड़ की सख्या में इजाफा दिखायी दिया | वही भोलेपुर के हनुमान की मूर्ति को बंदन से सजाया गया | दूर दूर से साधु संत पूजा में शामिल होने पहुचे | कवन सो काज कठिन जग माहि, जो नहीं होहि तात तुम पाहीं। आदि चौपाईओ से माहौल हनुमान मय हो गया |