शमसाबाद में थाने के पीछे शराब का जखीरा बरामद

Uncategorized

SHARABफर्रुखाबाद: जिले में अवैध रूप से देशी और अंग्रेजी शराब की आवक अत्प्रत्यशित रूप से बढ़ी हुई है| या फिर ये भी हो सकता है कि जनता को नए कप्तान पर कुछ भरोसा हो और जनता की सूचना पर कार्यवाही तेज हो गयी हो| कुछ भी हो शराब धड़ाधड़ पकड़ी जा रही है और धंधेबाज सलाखों के पीछे हो रहे है|

शमसाबाद थाने के पीछे सोमवार देर शाम मोहल्ला लाड़मपुर दोयम में घर से बेची जा रही अंग्रेजी शराब का जखीरा पुलिस ने बरामद कर सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कस्बे की अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्स मैन है। खबर है कि शराब अम्बेडकर जयंती पर बेचने के लिए मकान में रख ली थी| अम्बेडकर जयंती पर शराब ठेको की बंदी रहती है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बताया कि सूचना के आधार पर मोहल्ला लाड़मपुर दोयम में रामचंद्र के घर दबिश दी गई। पुलिस पहुंचने पर उनके घर रह रहे किरायेदार राजवीर के कमरे से शराब खरीदने आये युवक मौके से भाग गये। कमरे की तलाशी में अंग्रेजी शराब ग्रीनलेबिल, 8पीएम, बैगपाइपर ब्रांड की 22 पेटियां बरामद हुई। जनपद मैनपुरी थाना कुर्रा के गांव नगला झल्ला निवासी राजवीर शराब बिक्री का कोई लाइसेंस नहीं दिखा सका। राजवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से बिक्री के 7000 रुपये भी बरामद हुए हैं। शराब की पेटियां कब्जे में ले ली गई हैं। राजवीर कस्बे की एक अंग्रेजी शराब की दुकान का सेल्समैन बताया गया है। अंबेडकर जयंती पर सोमवार को शराब ठेकों की बंदी थी। इसके बावजूद थाने के पीछे घर से राजवीर शराब धड़ल्ले से बेच रहा था।

पुलिस के अनुसार राजवीर के घर पर इतनी अधिक मात्रा में शराब कहां से आयी, इसकी जांच की जा रही है।