फर्रुखाबाद : बीती रात सपा व बीजेपी समर्थको में विवाद हो गया | जिसमे दोनों तरफ से तकरीवन आधा दर्जन घायल हो गये | गंभीर रूप से घायल लोगो का लोहिया में मेडिकल कराया गया | पुलिस ने दोनों तरफ से जबाबी रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है |
थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला बहादुरगंज निवासी सुरेश गुप्ता पुत्र शीलचन्द्र गुप्ता ने दर्ज कराई गयी है | जिसमे सपा नेता संदीप उर्फ़ बाबी ,सुशील, सुनील पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता के साथ सौरभ पुत्र सुशील गुप्ता को नामजद किया है | वही दुसरे तरफ से संदीप उर्फ बाबी ने रिपोर्ट में सुरेश पुत्र शीलचंद गुप्ता रवि कान्त पुत्र सुरेश राजुल पुत्र ग्रीशचन्द्र राजन पुत्र दीपक गुप्ता नामजद किया गया है |
दरअसल बीती रात तकरीवन दस बजे बीबीगंज मोहल्ले के निकट एक धर्मशाला में बीजेपी की बैठक चल रही थी | उस बैठक में सुरेश गुप्ता गये थे | उसी समय सपा के प्रत्याशी संदीप गुप्ता के घर पहुचे | कुछ समय के बाद सुरेश गुप्ता जब घर पर आ गये तो सपा प्रत्याशी उनसे मिलाने भी पहुच गये |
सुरेश के घर में कुछ समय रुकने के बाद सपा प्रत्याशी तो वहा से चले गये लेकिन रिश्ते में एक दुसरे के परिवारी सुरेश और संदीप उर्फ बाबी एक दुसरे के सामने अपने अपने परिजनों को लेकर आ गये | और दोनों तरफ से एक दुसरे पर आरोप लगाये गये | जमकर दोनों तरफ से पत्थर चले | जिसमे सौरभ,गौरव पुत्र सुनील गुप्ता के साथ साथ सुरेश पुत्र शीलचंद संदीप पुत्र ओमप्रकाश घायल हो गये | मौके पर मोहन अग्रवाल भी अपने समर्थको के साथ पहुचे |
कुछ समय के बाद बाबी गुप्ता की तरफ से एक सपा नेता थाने आ गया और थानाध्यक्ष पर एक तरफ़ा कार्यवाही करने को कहा | जिस पर थाना प्रभारी राजी नही हुए तो सपा नेता की थानेदार के साथ नोकझोक हो गयी | पुलिस ने देर रात दोनों तरफ के घायलों का लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराया है |
थानाध्यक्ष श्रीकांत यादव ने बताया की इस मामले में किसी की अभी गिरफ़्तारी नही हुई है जाँच की जा रही है |