मुकेश राजपूत के समर्थक की गाडी का आचार संहिता में चालान

Uncategorized

bjp 1फर्रुखाबाद: शमसाबाद में भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के समर्थक हेम चन्द्र वर्मा की गाड़ी आचार संहिता में सीज कर दी गयी है| गाड़ी पर कोई झंडा बैनर नहीं लगा था और कोई प्रचार सामग्री भी नहीं थी| केवल लंच पैकेट निकले| हेम चन्द्र वर्मा ने बताया कि वे किराये की गाड़ी से लंच पैकेट लेकर कार्यालय जा रहे थे और उस गाड़ी से कोई प्रचार पर नहीं निकले थे|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
वहीँ शमसाबाद थानाध्यक्ष ने बताया की भाजपा समर्थक बिना अनुमति के प्रचार वाहन चला रहे थे| गाडी में पम्पलेट थे| गाड़ी में सवार हेमचन्द्र वर्मा सहित 5 के खिलाफ बिना अनुमति के प्रचार वहां उपयोग करने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है| हेमचन्द्र वर्मा किराये की बोलेरो इस्तेमाल कर रहे थे|