दे दे वोट दे- शमसाबाद के उर्स कार्यक्रम में सचिन की दस्तक

Uncategorized

Sachin Singh 1फर्रुखाबाद: चुनावी बयार हो और भीड़ की बहार हो तो नेताजी की बांछे खिल जाती है| देर रात 12 बजे जब सचिन सिंह यादव शमसाबाद में चल रहे उर्स में पहुंचे तो उनका पहले तो जमकर इस्तकबाल किया गया फिर उन्हें मंच पर अपनी बात रखने का मौका भी मिला| इस मौके पर सचिन यादव ने युवाओ से वोट के माध्यम से भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ कैंची चलाने का आवाहन किया|
Sachin Singh
युवा हो तो जि़द करो और खा लो कसम कि आनेे वाली 24 अप्रेैल को 100 प्रतिशत करोगे मतदान इन्ही शब्दो के साथ अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी-सचिन सिंह यादव ने शमसाबाद कस्बे में चल रहे उर्स में हजारो मुस्लिम भाईयों के बीच में अपने चुनाव चिन्ह कैंची के लिये समर्थन माॅगा। जहाॅ पर उनके समर्थन में हजारो हाथ उठे उन्होने कहा कि फर्रुखाबाद लोकसभा में 37 युवा मतदाता है और मतदान में यह मतदाता हमेशा बड चढ़ कर हिस्सेदारी करते है और मतदान का प्रतिशत भी बढ़ा देते है इस अवसर उनके साथ दिलशाद अहमद, संजय चावला, इजहार भाई, जितेन्द्र यादव, लालमिया आदि लोग मौजूद थे। [bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]