चुनाव आयोग के प्रेक्षक ने शराब पीते पकडे बैरियर ड्यूटी पर तैनात 4 सिपाही

Uncategorized

Police Wineफर्रुखाबाद: वैसे तो आम जनता सिपाहियो की करतूत अगर पुलिस के बड़े अधिकारियो को बताती है तो अफसर मुह फेर लेते है| मगर इन दिनों चुनाव में माहौल बदल गया है| कार्यवाही की कमान चुनाव आयोग के हाथो में जो है| जनता के किसी व्यक्ति ने प्रेक्षक को मोबाइल पर सूचना दी कि सेंट्रल जैल चौराहे के पास पुलिस वर्दी में कई सिपाही शराब पी रहे थे| सिपाही एक ढाबा पर मौसम बना रहे थे कि उसी समय जनता की सूचना पर प्रेक्षक और क्षेत्राधिकारी नगर मौके पर खुद पहुच गए|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
ड्यूटी पर तैनात सिपाही बबार्दी शराब पीते दबोच लिए गए| चार सिपाहियो में दो डीएस चौहान और आर एस दोहरे भागने में कामयाब हो गए जबकि दो सिपाही धीरज कुमार और लालाराम हत्थे चढ़ गए| प्रेक्षक के आदेश पर दोनों का लोहिया हॉस्पिटल मे मेडिकल कराया गया| प्रेक्षक ने पुलिस को दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया है| ड्यूटी तो सिपाहियो की चुनाव में अवैधता पकड़ने की थी मगर खुद ही अवैध काम करते पकड़ गए|