सहायक मजिस्ट्रेट ने आलू व्यापारी का रुपया पकड़ कर छोड़ा

Uncategorized

paisaफर्रुखाबाद : लोक सभा चुनाव को देखते हुए जनपद के अन्दर आने वाले सभी मार्गो पर वाहन चेकिग के लिए बैरियर लगा रखे है | बुधवार को हथियापुर कायमगंज रोड पर लगे बैरियर के पास सहायक मजिस्ट्रेट ने आलू व्यापारी की कार के अन्दर से तकरीवन पौने दो लाख रूपये बरामद किये | लेकिन बाद में कार मालिक को जाँच पड़ताल के बाद जाने दिया गया |

सहायक मजिस्ट्रेट अखिलेश तिवारी ने फर्रुखाबाद से नवावगंज की तरफ जा रही कार को शक होने पर रोका | कार में आलू व्यापारी रहिस अहमद निवासी शहजंहापुर बैठे थे | मजिस्ट्रेट के साथ चल रही पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसके अन्दर एक लाख 78 हजार रुपये बरामद हुए |

अखिलेश तिवारी ने मामले की सूचना उच्चाधिकरियो को दी | व्यापारी रहिस अहमद ने बताया की वह आलू का व्यापार करता है और यह रुपये नवावगंज में व्यापार के लिए लिए जा रहा है | कुछ समय के बाद नवावगंज के अन्य व्यापारी भी मौके पर पहुच गये |

अधिकारियो से बातचीत के दौरान व्यापारी से कागजी कार्यवाही कराकर छोड़ दिया गया | सहायक मजिस्ट्रेट अखिलेश तिवारी के अनुसार व्यापारी के पास सभी कागजो की फोटो कापी करा कर उससे लिखित में ले लिया गया है | पैसे वैध पाये गये |