दुकानों में कारतूसो की बिक्री पर रोक से देशी के रेट में दोगुने का इजाफा

Uncategorized

kartusफर्रुखाबाद : लोक सभा चुनाव पुरे रंग में है | चुनाव में विवाद को रोकने की दिशा में पहल करते हुए जिलाधिकारी ने हथियार की दुकानों पर कारतूस की बिक्री पर रोक लगा दी है | जिससे अब कारतूस के अबैध कारोवार करने वाले लोगो की खूब पौ बारह है | कारतूस दो गुनी कीमत में बिक रहा है | कारतूस के साथ ही साथ हथियारों को भी जमा करने के निर्देश है | जो चुनाव तक जमा किये जायेगे | लेकिन अभी तक आधे से भी कम हथियार जमा हो सके है |

जनपद में चुनाव आते ही कटरी के इलाकों में तेजी से हथियार बनाने का कारोबार तो शुरू ही हुआ | साथ साथ कारतूस बनाने वाले लोगो की उड़ कर आ गयी है |जनपद एटा अलीगंज का बना हुआ कारतूस सब पर भारी मना जा रहा है| वैसे तो दुकानों पर कारतूसो की खरीद पर प्रतिबंद लगा है| लेकिन वर्तमान में दुकानों पर कारतूस 12बोर का 75 रुपये का,315 बोर का कारतूस 85रुपये से लेकर 90 रुपये तक,32बोर का कारतूस 55 से 60रुपये में बिकता है|

वही रोक लगने के बाद से देशी भरे हुए कारतूस की बिक्री में इजाफा हो गया है | रोक से पहले लाईसेंसी हथियार रखने बाले लोगो के लाईसेंस से कारतूसो की जमकर खरीद की गयी| जिलाधिकारी पवन कुमार ने तकरीवन दस दिन पूर्व इसकी बिक्री पर रोक लगा दी|
जिसके बाद से देशी भरे हुए कारतूस की बिक्री के रेट पच्चीस रूपए से लेकर पचास रुपये तक पहुच गये है | चोरी छिपे अबैध हथियारों के साथ साथ कारतूसो की बिक्री की जा रही है
सूत्रो के अनुसार मोहम्मदाबाद,राजेपुर,अमृतपुर,कम्पिल,सहित अन्य कई स्थानो पर चोरी छिपे हथियार व कारतूसो को बनाने का कारोबार होने लगा है| और चुनावी हथियार व कारतूस बनाने में लग गया है |