शातिर बदमाश मोटा गिहार को पुलिस ने भेजा जेल

Uncategorized

dkaitiफर्रुखाबाद : यात्रियों को वाहन पर बैठाकर लूटपाट करने की घटनाओं में नामजद शातिर बदमाश वीरेंद्र सिंह उर्फ मोटा गिहार को शाहजहांपुर पुलिस गिरफ्तार कर यहां से उठा ले गयी। उसे मंगलवार को शाहजहांपुर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला रकाबगंज निवासी शातिर वीरेंद्र उर्फ मोटा गिहार को जनपद शाहजहांपुर की कोतवाली जलालाबाद पुलिस सोमवार दोपहर यहां से उठा ले गयी। जलालाबाद के प्रभारी निरीक्षक रूम सिंह यादव ने बताया कि वीरेंद्र यात्रियों को वाहन पर झांसा देकर बैठाता था।

वाहन पर उसके गिरोह में शामिल महिलाएं भी बैठी रहती थीं। बाद में यह लोग यात्रियों को लूट लेते थे। उन्होंने बताया कि वीरेंद्र के खिलाफ जलालाबाद थाने में दो व कांठ थाने में एक लूट का मुकदमा दर्ज है। उसे शाहजहांपुर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।