बढपुर देवी मंदिर के चढ़ावे में भी गोलमाल, 3 साल से हिसाब नहीं

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बढपुर मंदिर सेवा समिति के सदस्यों ने चढ़ावे में गोल माल का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। नामजद स्थानीय लोगों को मंदिर में असमाजिक तत्वों को बुलाने का भी आरोप लगाया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने शिकायत के आधार पर तहसीलदार सदर को जांच के निर्देश दिये हैं।

बढपुर स्तिथ प्राचीन शीतला माता के मंदिर में चढ़ने वाले चढ़ावे में हो रहे गोलमाल कि सिटी मजिस्ट्रेट से शिकायत करते हुये मंदिर सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि कुछ समय पूर्व तक मंदिर में चढ़ने वाला चढ़ावा तहसील सदर में जमा किया जाता था| परन्तु कुछ समय से चढ़ावा तहसील में जमा नहीं कराया जा रहा है| शीतला सेवा समिति के सदस्य विनोद गुप्ता ने बताया कि कुछ समय से अराजक एवं असामाजिक तत्व मंदिर में एकत्रित होने लगे है, जिन्हें कुछ स्थानीय व्यक्ति अपने निहित स्वार्थवश संरक्षण प्रदान किये हुये है| जो मंदिर में चड़ने वाले चढ़ावे को हड़प कर मंदिर की चढ़ावा धनराशी की लूट खसोट कर रहे है|

श्री गुप्ता ने बताया कि मंदिर की उक्त अववस्था के सम्बन्ध में विरोध करने पर भीम प्रकाश कटियार, विमल कटियार व कुछ स्थानीय निवासी उनके साथ झगडा पर आमादा हो गये और धमकी दे रहे है|

तहसीलदार सदर मोहन सिंह ने बताया कि वह मंदिर के पदेन ट्रस्टी हैं। उन्होंने बताया कि इस आशय की शिकायत प्राप्त हुंई है। उन्होंने बताया कि जानकारी के अनुसार तीन वर्षों से चढावा तहसील में जमा नहीं हुआ है। प्रकरण की जांच करायी जायेगी।

ज्ञापन देने वालों ने मंदिर सेवा समिति के राम शंकर तिवारी, शक्ति सिंह, गंगा राम दिवाकर, पंकज गुप्ता, गौरव दीक्षित, राकेश, राजेश व रमेश कुमार गुप्ता आदि उपस्तिथ रहे|

शिव मंदिर पर तोड़फोड़ कर कब्जे का प्रयास

मोहल्ला अड़ीयाना अल्लाहनगर के निवासिओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दे कर बताया कि क्रिश्चियन कालेज बडपुर के पीछे शिव मंदिर तथा मंदिर से लगे हुये विश्रामालय कि देख रेख राम निवास व पप्पू उर्फ़ भगवन स्वरुप करते है| शहर के नगला दीना निवासी भूमाफिया राकेश कुमार व गंगाधर यादव निवासी दरियाबगंज एटा ने भगवन स्वरुप से साठ-गाँठ कर रविवार को कब्ज़ा करने कि नियत से विश्रामालय को तोडना चालू कर दिया| मना करने पर झगडा फसाद करते हुये धमकी दे कर चले गए|

ज्ञापन देने वालों में राम निवास, सुरेश चाँद, ब्रिजेश सिंह, जगत मिश्र, राधे श्याम, मंशा राम, विनय कुमार, हरेन्द्र व रविन्द्र सिंह आदि प्रमुख रहे|