दुकानदारो ने भोलेपुर शिव मंदिर के महंत से कि गालीगलौज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भोलेपुर हनुमान मंदिर के निकट स्थित शिव मंदिर के महंत व दुकानदारो में विवाद हो गया | दुकानदारो ने महंत के साथ जमकर गालीगलौज कर दी | महंत ने सूचना पुलिस को दी,सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया |
mandir महंत विनोदानंद ने बताया की मंदिर के अगल-बगल राहगीरों को पानी पीने के लिए नल की टोटियां लगवायी हैं। आसपास खोखे, खोमचे व ठिलिया वाले दुकान लगाते हैं। सोमवार को नल की टोटी टूटी देख महंत ने ठिलिया व खोमचे वालों से पूछताछ की और गंदगी फैलाने पर नाराजगी जताई। इस पर दुकानदार भड़क गये और महंत को भला-बुरा कहने लगे। इस बीच दुकानदारों के परिजन भी वहां आ गये और वह भी गालीगलौज करने लगे। महंत ने कर्नलगंज पुलिस चौकी पहुंचे। दुकानदार व उनके परिजन भी वहां पहुंच गये। चौकी प्रभारी सालिगराम वर्मा ने दोनों पक्षों को समझाकर वापस भेज दिया।

महंत के मंदिर पहुंचते ही कुछ शराबी युवकों ने गालीगलौज शुरू कर दिया। सूचना पर चौकी प्रभारी मंदिर पहुंचे, तो दुकानदारों के परिजनों ने महंत पर दुकान लगाने के एवज में वसूली का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। चौकी प्रभारी ने घटना की जानकारी कोतवाली में दी। कोतवाली प्रभारी शिवशंकर शुक्ला फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गालीगलौज कर रहे युवकों को दबोचकर जीप में बिठा लिया। टोटियों के सामने से ठिलिया व खोमचे वाले दुकानदारों को खदेड़ दिया। इसी बीच कुछ लोगों ने महंत पर वसूली का आरोप लगाकर प्रार्थनापत्र सिटी मजिस्ट्रेट के यहा जाकर सौंपा। सिटी मजिस्ट्रेट ने उन्हें एसपी के पास भेजा। एसपी ने कोतवाली प्रभारी से जानकारी लेकर कार्रवाई के निर्देश दिये तथा प्रकरण की जांच सीओ सिटी को सौंपी। कोतवाली प्रभारी ने बिठाये गये युवकों को हिदायत देकर छोड़ दिया।