बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, राम मंदिर मुद्दा फिर शामिल

Uncategorized

bjpनई दिल्ली: देर से ही सही आखिरकार बीजेपी ने आज 16वीं लोकसभा के पहले चरण के मतदान के दिन अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र में एक बार फिर राम मंदिर मुद्दा शामिल किया गया है। इसके अलावा कश्मीर मुद्दा भी शामिल किया गया है। घोषणा पत्र जारी करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि देश के करीब एक लाख लोगों के सुझाव से घोषणा पत्र तैयार किया गया है। इसमें हर तबके के लोगों को शामिल किया गया। घोषणा पत्र में खासतौर पर भ्रष्टाचार और महंगाई और काला धन कम करने का दावा किया गया है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा पर भी खासतौर पर ध्यान रखा गया है। जिसके लिए हर राज्य में पुलिस सिस्टम को रिफॉर्म करने की बात की गई है। इसके अलावा एससी, एसटी को विशेष अधिकार देने की बात कही गई है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के अंतर को कम करने का दावा किया गया है। जोशी ने यूपीए पर हमला बोलते हुए कहा कि 10 साल में देश और नीचे चला गया है। देश को विकास पर जोर देने की बात की गई है। काला बाजारी को रोकने के लिए विशेष कोर्ट बनाने की बात की गई है।

वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी काम करने की बात की गई है। और कई नए कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने की बात की गई है। कृषि क्षेत्र और मून्यूफैक्चरिंग सेक्टर में काम करने की बात की गई है। इसके साथ ही टैक्स सिस्टम को और आसान बनाने और सरकारी बैंकों की हालत सुधारने की बात की गई है। 100 नए शहरों को बनाने का दावा किया गया है।