आग से झुलसे मासूम की दर्दनाक मौत

Uncategorized

द्द्द्दद्द्द्दफर्रुखाबाद : आग से मासूम कुछ इस कदर झुलस गया की उसे शहर के सभी डाक्टरों ने जबाव दे दिया थकहार कर परिजन घायल बच्चे को लेकर लोहिया अस्पताल पहुचे वहा भी कुछ समय के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया |

थाना मऊदरवाजा के ग्राम कटरी गंगपुर निवासी विपिन लोधी राजपूत का 9 माह का पुत्र शीशराम आग से झुलस कर बुरी तरह घायल हो गया था| शीशराम बीती रात अपनी दादी सोनश्री के पास लेटा, झोपड़ी में ऊपर कुप्पी जल रही थी, किसी तरह कुप्पी गिर जाने से शीशराम के विस्तार में आग लग गई। जिससे वह शत प्रतिशत झुलस गया। दादी सोनश्री को रात तक़रीबन 11.25 बजें घटना की जानकारी हुई, बेहाल परिजन शीशराम को साहबगंज चौराहे स्थित डा0 को दिखाया लेकिन डाक्टरो ने इलाज करने से मना कर दिया।

जिसके बाद परिजनों ने घायल को आवास विकास के एक निजी अस्पताल में शीशराम को भर्ती कराया गया लेकिन कोई सुधर ना होते देख सुबह इलाज करने से मना कर दिया गया। पीडित परिजनो ने बताया सुबह शिशु को लोहिया अस्पताल में डाक्टरों ने भर्ती नही किया लेकर पहुचे लेकिन उसे भर्ती नही किया गया | कुछ समय के बाद शिशु की शिशु की मौत हो गई। विपिन का 4 साल पूर्व शारदा से विवाह हुआ था। यह उनका पहला ही बच्चा था। बच्चे के मरने के गम में शारदा उसकी सास सोनश्री आदि परिजन बुरी तरह बिलखते रहे। शिशु करीब 90 प्रतिशत झुलसा हुआ बताया गया है |