टैक्सी चालक का पुत्र था गंगा में डूबा युवक, दोस्त पर आरोप

Uncategorized

Vikas Farrukhabadफर्रुखाबाद: साथियो के साथ घटियाघाट पर गंगा नहाने गये युवक की शनिवार को गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई थी । शव कि देर रात में पहचान हो सकी| | शव का पोस्टमार्टम रविवार शाम तक होने कि सम्भावना है |मृतक की पहचान टैक्सी चालक के पुत्र के रूप में हुई है | परिजनों ने उसके दोस्त पर ही हत्या का आरोप लगाया है |

शहर कोतवाली के घटियाघाट स्थित घाट के सामने चार युवक सुबह गंगा नहा रहे थे। इस दौरान एक युवक डूब गया। इस पर उसके तीन साथी बाइक से खिसकने लगे तो घटवई व नाविकों ने उन्हें पकड़कर बैठा लिया था । युवकों ने उन्हें बताया कि डूबे युवक को वह पहचानते नहीं हैं। वह उन लोगों को पुल पर मिल गया था। साथ चलने का अनुरोध करने पर उसे बाइक पर बैठा लिया। तीनों युवकों ने बताया कि वह थाना अमृतपुर के गांव गढि़या के निवासी थे।

घटना की सूचना घटियाघाट चौकी पर दी गई, लेकिन पुलिस कई घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। दो घंटे बाद युवकों को घटियाघाट से जाने दिया गया। चार घंटे बाद आवास विकास चौकी प्रभारी डेढ़छैल मौके पर पहुंचे। गोताखोर सरफुद्दीन, पप्पू, मलिक, जलप्रसाद आदि ने डूबे युवक का शव निकाला।
इधर अंडीयाना निवासी टैक्सी चालक सुरेश वाथम ने कोतवाली पुलिस को अपने पुत्र विशाल के घर से गायब होने की सूचना दी | पंचनामे के कागज के आधार पर परिजनों ने पहले पहचान की बाद में शव देखकर पहचान पर मोहर भी लगा दी |
मृतक के पिता सुरेश कुमार वाथम ने बताया की शनिवार को विशाल मैच खेल रहा था ,उसे अपनी भाभी गायत्री पत्नी दीपक को डाक्टर के पास ले जाना था क्योंकि भाभी की तबीयत ख़राब थी | लेकिन विशाल घर ना आकार कही चला गया | जिसके बाद जब वह लोग कोतवाली आये तो उनको विशाल के गंगा में डूब जाने की सूचना मिली | परिजनों ने विशाल की मौत के पीछे मोहल्ले के ही उसके दोस्त राजन पर शक जाहिर किया |,शक के आधार पर पुलिस ने रजन से भी पूछताछ की | रजन ने पुलिस को बताया की रजन गंगा नहाते समय अचानक गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गयी | विशाल की मौत की खबर सुनते ही उसकी माँ सकुन्तला देवी व अन्य परिजनों को रोरो कर बुरा हाल होगया | विशाल कक्षा आठ का छात्र था | फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है