बसपा लोकसभा प्रत्याशी ने की गंगापार क्षेत्र को बाढ़ प्रभावित घोषित करने की मांग

Uncategorized

FARRUKHABAD : बहुजन समाज पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह ने रविवार को बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों से समस्यायें सुनीं व उन्हें अपनी मांग में शामिल किया।
Jaybeer singh mantri bsp1[bannergarden id=”8″]
गंगापार क्षेत्र के ग्राम सबलपुर, कंचनपुर, उदयपुर, लायकपुर, आशा की मढैयां, रामपुर, जोगराजपुर, नगरिया जबाहर आदि आधा दर्जन से अधिक गांवों में पहुंचे बसपा लोकसभा प्रत्याशी जयवीर सिंह ने बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया। इसी के साथ-साथ उन्होंने प्रशासन से मांग की कि वह बाढ़ग्रस्त गांवों में समुचित व्यवस्था करायें और गंगापार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के गांवों को बाढ़ग्रस्त घोषित कराने के लिए शासन को रिपोर्ट भेजें।
[bannergarden id=”11″]
जिससे बाढ़ से परेशान ग्रामीणों को राहत महसूस हो सके। इस दौरान उनके साथ बसपा जिलाध्यक्ष अजय कुमार भारती, संजय सिंह प्रधान, जंगालीलाल बाथम, गौरव सिंह राठौर, विशेष चैहान, बब्बन, राकेश अग्निहोत्री, जगदीश सिंह चैहान, राजकुमार गौतम, मलखान सिंह आदि मौजूद रहे।