कचहरी की हवालात में बंदियो का हंगामा

Uncategorized

Hangama in farrukhabadफर्रुखाबाद: घर का भोजन व पीने को पानी न दिये जाने से नाराज बंदियों ने सेशन हवालात में बंदियों ने हवालात मोहर्रिर पर हमला कर दिया। उसकी वर्दी फाड़कर पीटने का भी प्रयास किया। करीब दो घंटे तक बंदी पुलिस के खिलाफ गाली गलौज करते रहे।

[bannergarden id=”8″]
जिला न्यायालय में जिला कारागार से शनिवार को 85 बंदियों को पेशी के लिए लाकर सेशन हवालात में रखा गया। दोपहर बाद पुलिस मुठभेड़ में बंद अंगूरी बाग निवासी सुशील पाल व सुनील पाल की मां भोजन लेकर पहुंचीं। वह बेटों को भोजन देने लगी इस पर पुलिस कर्मियों ने उनहें धक्का देकर पीछे हटा दिया और भोजन फेंक दिया। इससे नाराज बंदियों ने हवालात में हंगामा कर पुलिस कमियों से गालीगलौज कर नारेबाजी की।
[bannergarden id=”11″]
रोकने पहुंचे हवालात मोहर्रिर सियाराम यादव पर बंदियों ने हमला कर उनकी वर्दी फाड़ दी और मारपीट का प्रयास किया। बंदियों ने गाली गलौज किया और पुलिस पर वसूली के आरोप लगाये। सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी वाईपी सिंह, सीओ अमृतपुर विजय बहादुर सिंह व फतेहगढ़ कोतवाल शिवशंकर शुक्ला ने बंदियों को समझाया। इस बीच बंदियों ने हवालात मोहर्रिर को हटाने की मांग की। वहीं हवालात मोहर्रिर सियाराम यादव ने बताया कि बंदी के डाई पीने की घटना के बाद सामान दिये जाने पर रोक लगा दी गई है। खाने के डिब्बों में ब्लेड आदि सामान व पानी में शराब मिलाकर परिजन बंदियों को देते हैं। जानकारी सामने आने पर सख्ती बरती गई। इसी से नाराज होकर बंदियों ने हंगामा किया।