बूथ और सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास रहेगी मेडिसिन किट

Uncategorized

voteफर्रुखाबाद: लोकसभा चुनाव के मददेनजर प्रशासन ने जिले के सभी मतदेय स्थलों और सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास मेडिसिन किट उपलब्ध कराने के लिए आदेश जारी कर दिया। यही नहीं जोनल मजिस्ट्रेट के साथ एक फार्मासिस्ट पर्याप्त दवाइयों के साथ मौजूद रहेगा। इसके अलावा जनपद के सभी चिकित्सालयों में निर्वाचन के दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

[bannergarden id=”8″]
अगले माह की 24 तारीख लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए नियत है। प्रशासन शांतिपूर्ण ढंग से और बिना किसी अवरोध के मतदान कराने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए प्रशासन रोजाना आदेश जारी कर व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने में जुटा है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान के दौरान चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। जिले की चारों विधानसभाओं के कुल 1379 बूथों पर तैनात मतदान कर्मियों एवं मतदाता हेल्पलाइन काउंटर पर मेडिसिन किट उपलब्ध रहेगी। यही नहीं 136 सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास भी मेडिसिन किट मौजूद रहेगी। 13 जोनल मजिस्ट्रेट के प्रत्येक वाहन पर एक फार्मासिस्ट दवाइयों के साथ तैनात रहेगा। डा0 राममनोहर लोहिया अस्पताल के अलावा जिले के 08 सामुदायिक एवं 26 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी सुविधाएं सुदृढ़ कर ली गई हैं। जिन केंद्रों पर चिकित्सक तैनात नहीं है वहां पर निर्वाचन के दौरान संविदा आयुष चिकित्सकों की डयूटी लगाई जाएगी। इस आशय का आदेश उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी कर दिया है। उधर, सीएमओ डा0 राकेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक मेडिसिन किट में पेट दर्द, जुकाम, खांसी, दस्त, उल्टी, ओआरएस पैकेट, बीटाडीन टयूब समेत कई प्रकार की दवाइयां होंगी। इसके अलावा काॅटन और बेन्डेज भी उपलब्ध कराई जाएगी। [bannergarden id=”11″]