IPL स्पॉट फिक्सिंग में नाम घसीटे जाने से धोनी खफा, जी न्यूज़ पर 100 करोड़ का मानहानि दावा

Uncategorized

dhoniडेस्क: टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को गुस्सा बहुत कम आता है लेकिन जब आता है तो बहुत आता है. आईपीएल फिक्सिंग में नाम आने पर धोनी कितने आहत हुए हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड और न्यूज नेशन नेटवर्क के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का केस कर दिया है.

[bannergarden id=”8″]
धोनी ने मद्रास हाई कोर्ट में अर्जी दी जिसके बाद कोर्ट ने 2 सप्ताह के लिए ऐसी किसी भी खबर या इंटरव्यू के प्रसारण या प्रकाशन पर रोक लगा दी है जिसमें धोनी के खिलाफ आईपीएल में फिक्सिंग के आरोप लगे हों. गौरतलब है कि जी न्यूज ने खबर पब्लिश की थी जिसमें धोनी को भी आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त बताया गया था.
[bannergarden id=”11″]
धोनी ने दावा किया कि उनके ऊपर फिक्सिंग के आरोपों वाली जी न्यूज की खबरें बिल्कुल झूठी, अपमानजनक और दुर्भावनापूर्ण थीं. धोनी ने कहा, ’11 फरवरी 2014 को जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड (जी न्यूज चैनल), उनके एडिटर और बिजनेस हेड सुधीर चौधरी ने सस्पेंडेड पुलिस ऑफिसर जी संपत कुमार के साथ मिलकर मेरे खिलाफ झूठी खबरें प्रसारित और प्रकाशित की थीं. इन खबरों में कहा गया था कि मैं मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग में शामिल हूं.’

धोनी ने आरोप लगाया कि इन खबरों के जरिए जनता में उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश की गई थी. खासकर चेन्नई सुपरकिंग्स के फैन्स को भड़काने के लिए इस तरह की खबरें दिखाई गईं थी.

धोनी ने संपत के साथ जी न्यूज नेटवर्क के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का दावा ठोंका है. हालांकि धोनी ने इसके साथ ही यह भी कहा कि उनकी छवि को जो नुकसान पहुंचा है उसकी इस राशि से भरपाई नहीं हो सकती है.

धोनी ने जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड पर किया केसः