फर्रुखाबाद: होली तो सब की होती है फिर चाहे वह चोर की हो या पुलिस की| कामचोरी की आदत भी लोगो को शॉर्ट कट से पैसा कमाने के लिए मजबूर करती है| चोर तो अपना काम करके मौज मारने लगता है मगर पीड़ित महीनो केवल रिपोर्ट लिखाने के लिये कोतवाली में साहब के चक्कर काटता रहता है| पहले चोर चक्कर लगता था अब पीड़ित की बारी आ जाती है| और जब पानी हद से ऊपर गुजर जाता है तब पुलिस को गाली देने की जगह सुननी पड़ती ही है|
बीती रात चोरो ने एक नामी साध के घर पर कहर बरपाया| लाखो रुपये का चूना लगा दिया| मजे की बात यह है की तीन चोरो में से दो चोर तो रात को ही मौका देखकर फरार हो गए| मगर एक जब निकल नही पाया तो वहीँ सो गया| सुबह बच्चो की नजर पड़ी तो लोगो ने उसे पकड लिया| भीड़ चोर को पीटती हुई कोतवाली लेकर आई तो चौकी प्रभारी घुमना के साथ जमकर गालीगलौज हो गया| बाद में पुलिस ने चोर की निशान देही पर एक अन्य चोर को भी पकड लिया है; जिससे पूछताछ की जा रही है|
शहर कोतवाली के मोहल्ला सद्वाडा में शरद साध का मकान है शरद दिल्ली में कपड़ो को निर्यात करते है| मकान कई मंजिल का बना है| बीती रात चोर छत के रास्ते मकान में घुसे और कमरों में रखा लाखो का माल गायब कर दिया| शौचालय में लगी कीमती टोटी पत्थर भी उखाड़ ले गए| घर पर तीन चोरो ने धावा बोला था जिसमे से दो माल लेकर चलते बने और एक चोर भागने में सफल नही हो सका तो उसने पड़ोस में बने एक बीजेपी नेता के पुराने मकान में छुपना ही उचितं समझा| उसने अपने ऊपर घास डाल ली और मौके की तलाश में जुट गया शनिवार को पड़ोस के कुछ बच्चे पतंग उड़ा रहे थे तो उनकी नजर घास के नीचे से निकल रहे किसी आदमी के हाथ पड़ी तो बच्चे डर गये और यह जानकारी अन्य लोगो को दी मौके पर भीड़ लग गयी अफवाह फैली की कोई मरा पड़ा है,जब लोगो ने उसे हिलाया तो पता वह जिन्दा है पूछताछ में उसने घटना के बारे में बताया आक्रोशित भीड़ उसे लेकर कोतवाली पहुच गयी|तभी उनका सामना घुमना चौकी प्रभारी सुनील कुमार वर्मा से हो गया भीड़ ने चोर को दरोगा के हवाल्रे कर दिया | लेकिन इसके बाद भी पुलिस हरकत में नही आयी, तो पीड़ित के समर्थको ने कोतवाली में हंगामा कर दिया, और कहा की जब चोर को पकड़ के दे दिया है तो माल को बरामद करे जिस पर दरोगा सुनील कुमार ने आना कानी की और कहा की वह अपना काम कर रहे है| पुलिस का यह रबैया देखकर भीड़ आक्रोशित हो गयी और दरोगा से जमकर गालीगलौज कर दिया|
[bannergarden id=”8″]
दवाब बढता देख दरोगा ने चोर से पूछताछ की चोर ने अपना नाम सुरजीत बाथम बताया उसकी निशान देही पर दो सिपाही पहुचे और सद्वाड़े में सामान की तलाश की लेकिन चोरी के सामान का कही भी पता चला| पुलिस ने चोर सुरजीत के साथ जाकर एक अन्य चोर को हिरासत में ले लिया फिलहाल पुलिस अभी भी इधर उधर हाथ पैर मार रही है|
[bannergarden id=”11″]
चोरो ने इसी घर में शुक्रवार की रात भी चोरी की थी तब घर से चांदी के बर्तन चोरी कर लिये गये थे| पुलिस को सुचना भी दी गयी लेकिन कोई मौके पर नही गया|इसी के चलते चोरो ने इस घटना को अंजाम देदिया|
व्यापारी के गणेश लक्ष्मी चोरी
यह चोरी भी शहर कोतवाली के लाल दरवाजे पर हुई जहा आलू व्यापरी सोमनाथ की दुकान है बीती रात चोरो ने दुकान में घुस कर नगदी सहित गणेश लक्ष्मी की चांदी की मुर्तिया चोरी कर ली| मामले के संबध में सोमनाथ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है| लेकिन पुलिस ने अभी तक रिपार्ट दर्ज नही की है|