जिस सांसद के नाम को इलाके की बहुए नहीं जानती उसे बहु-मत नहीं मिलेगा- नरेंद्र सिंह यादव

Uncategorized

फर्रुखाबाद: महिला दिवस के आयोजन पर ओ पी लान में हुए कार्यक्रम में मंत्री नरेंद्र सिंह यादव ने अपने भाषण के दौरान वहाँ मौजूद महिलाओ से पूछा कि आप में से कितनी महिलाये अपने सांसद का नाम जानती है? इस पर केवल 4 महिलाओ ने हाथ उठाये| बाकी सब खामोश रही| इस पर मंत्री नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि हम महिला शाश्क्तिकरण की बात करते है, उनकी शिक्षा की बात करते है, उन्हें बराबरी का दर्ज देने की बात करते है मगर लगता है कि केवल बाते ही करते है दर्जा देते नहीं है| वर्ना ऐसा न होता कि पञ्च साल बाद भी फर्रुखाबाद की बहुए और बेटिया फर्रुखाबाद के सांसद का नाम तक नहीं जानती| उन्होंने कहा कि जिस इलाके की बहुए नेताजी को नहीं जानती उसे बहुमत नहीं मिल सकता क्योंकि ये आधी आबादी का मामला है| सांसद को जानने में हाथ उठाने वाली महिलाओ में रमला राठौर, अंजलि यादव और विजाधरपुर की प्रधान नीलम दुबे शामिल थी| नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि लिंगभेद एक ऐसा अपराध है जो आने वाले वक्त में आदमी को जानवर बनने पर मजबूर कर देगा| लड़के और लड़कियो में भेद नहीं करना चाहिए|
Mahila Divas Sachin Yadav
सचिन के पुराने पोस्टर चर्चा में आये-
ओपी लान में हुए कार्यक्रम में सचिन यादव का एक पुराना पोस्टर चर्चा का विषय बन गया| ये पोस्टर तब लगाया गया था जब सचिन यादव समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी थे और इस लान में एक सभा हुई थी| इस पोस्टर में सचिन यादव को लोकसभा प्रत्याशी के रूप में लिखा गया था| पोस्टर जिस लान में लगा हुआ था वहाँ एक गैर राजनैतिक सभा की अनुमति ली गयी थी| सचिन यादव के प्रत्याशी वाले पोस्टर पर जिला प्रशासन जबाब तलब कर सकता है| हालाँकि अभी फर्रुखाबाद के चुनाव की अधिसूचना लागू नहीं हुई है और सचिन यादव किसी पार्टी के प्रत्याशी भी नहीं घोषित हुए है मगर फिर भी अपरोक्ष रूप से वे राजनैतिक जमीन तैयार करने तो लगे ही हुए है|